Dhanbad: IIT ISM में मेगा ब्लड डोनेशन कैंप, छह घंटे में जमा हुआ 393 यूनिट ब्लड

IIT ISM धनबाद के स्टूडेंट्स की संस्था फास्ट फारवर्ड इंडिया (FFI) ब्लड डोनेशन करने में रिकार्ड कायम कर दिया है। गणतंत्र दिवस के अवसरपर 26 जनवरी को आयोजित कैंप में मात्र छह घंटे में 393 यूनिट ब्लड जमा किया। FFI पिछले एक दशक से एफएफआइ साल में दो बार मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन करते आ रहा है। 

Dhanbad: IIT ISM में मेगा ब्लड डोनेशन कैंप, छह घंटे में जमा हुआ 393 यूनिट ब्लड
धनबाद। IIT ISM धनबाद के स्टूडेंट्स की संस्था फास्ट फारवर्ड इंडिया (FFI) ब्लड डोनेशन करने में रिकार्ड कायम कर दिया है। गणतंत्र दिवस के अवसरपर 26 जनवरी को आयोजित कैंप में मात्र छह घंटे में 393 यूनिट ब्लड जमा किया। FFI पिछले एक दशक से एफएफआइ साल में दो बार मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन करते आ रहा है। 

गणतंत्र दिवस के अवसर पर एफएफआइ ने एक साथ चार जगह ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया। IIT ISM के स्टूडेंट्स की संस्था फास्ट फारवर्ड इंडिया (FFI) सेंटर फार सोसाइल मिशन के तहत कार्य कर रही है। टाउन के चार प्रमुख स्थान हेल्थ सेंटर आइआइटी आइएसएम धनबाद, गुरुकृपा साईं मोटर्स सरायढेला, नगर निगम बैंकमोड़ और द्वारिका दास जालान मेमोरियल हॉस्पिटल सिटी सेंटर के नजदीक ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया। प्रातः 10:00 बजे से शुरू हुआ और शाम तक ब्लड डोनेट करने वालो की अधिक संख्या के कारण पांच बजे से बढ़ कर छह बजे तक किया गया। इस बार के मेगा ब्लड डोनेशन कैंप के दौरान चारों स्थल से कुल 393 यूनिट का रिकार्ड ब्लड का कलेक्शन किया गया। यह अभी तक के मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का सर्वाधिक है। ब्लड डोनेशन के बाद ब्लड डोनेशन ने अपने अनुभव भी फास्ट फारवर्ड इंडिया की टीम के साथ शेयर किये। सभी ब्लड डोनर को प्रेरित करने के उद्देश्य से ब्लड डोनेशन के पश्चात उन्हें गिफ्ट भी भेंट किये गये। 

धनबादवासी बढ़-चढ़कर लेते हैं हिस्‍सा

फास्ट फारवर्ड इंडिया के अनुसार, इस प्रकार के सामाजिक कार्य में प्रतिभाग करने से व्यक्ति एक सभ्य समाज के निर्माण में अपना महत्वपूर्ण योगदान आवश्यक रूप से दे रहे। यहां फास्ट फारवर्ड इंडिया प्रत्येक वर्ष गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य पर सामाजिक पहल के तौर पर शिविर का आयोजन करती है।सदस्यों के अनुसार प्रत्येक वर्ष धनबादवासी मेगा ब्लड डोनेशन कैंप में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेते हैं। कैंप को सफल बनाते हैं। हम इसी लक्ष्य के साथ कार्य करते हैं कि हम अधिक से अधिक जरूरतमंद तक पहुंच सकें और जनकल्याण में अपना योगदान प्रदान कर सकें।

 एफएफआइ का 2007 से जारी है ब्लड डोनेशन
आइआइटी आइएसएम के छात्रों का संगठन फास्ट फारवर्ड इंडिया (एफएफआइ) ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन करता आ रहा है। 2007 से शुरू यह सिलसिला आज भी अनवरत जारी है। कितने स्टूडेंट आये और पढ़ाई पूरी कर चले गये, लेकिन एफएफआइ का यह पुण्य काम आज तक नहीं रुका। सीनियर अपने जूनियर को ब्लड डोनेशन की जिम्मेवारी सौंप आगे बढ़ जाते हैं। एफएफआइ ब्लड डोनेशन कर प्रत्येक वर्ष लगभग एक हजार लोगों की जान बचा रहा है।

 देश के हॉस्पिट्लस को संगठन ने पहुंचाया ब्लड
 ब्लड की कमी पूरी करने के लिए एफएफआइ वर्ष में छह से आठ बार ब्लड डोनेशन कैंप लगाते हैं। ब्लड डोनेशन कैंप के माध्यम से प्रत्येक वर्ष औसतन एक हजार से 1500 यूनिट ब्लड जमा होता है। संगठन से जुड़े आइएसएम के एक हजार से अधिक स्टूडेंट देश के किसी भी कोने में ब्लड डोनेशन को तैयार रहते हैं । पिछले एक दशक में संगठन के सदस्यों ने दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु, चेन्नई, वेल्लोर, भुवनेश्वर, नागपुर, बोकारो, रांची और दुर्गापुर के हॉस्पिटलों में जाकर पेसेंट को ब्लड दिया है।