- पुलिस लाइन में पारण परेड का आयोजन
धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के पुलिस लाइन में 245 ASI का SI प्रमोशन के लिए आठ सप्ताह के ट्रेनिंग का शुक्रवार को समापन
हो गया। इस मौके पर पुलिस लाइन में पारण परेड का आयोजन किया गया। मौके डीसी संदीप सिंह, एसएसपी संजीव कुमार, एसपी रिष्मा रमेशन, डीएफओ व सभी डीएसपी मौजूद थे।
मौके पर डीसी संदीप सिंह ने बताया कि पुलिस लाइन में पिछले आठ सप्ताह से ASI का SI में प्रमोशन की ट्रेनिंग दी जा रही थी। सभी का ट्रेनिंग पूरा हो गया है। अब ये अफसर जिले के विभिन्न थानों में अपने कार्यों को निष्ठा पूर्वक तथा ईमानदारी पूर्वक गति दे सकेंगे। आज समापन समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सभी पुलिस पदाधिकारी एवं डीएफओ के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रमोटेड मोमेंट देकर सम्मानित किया गया।
एसएसपी संजीव कुमार ने मीडिया को बताया कि धनबाद पुलिस लाइन में पिछले आठ सप्ताह से ASI का SI में प्रमोशन के लिए ट्रेनिंग दी जा रही थी। इस ट्रेनिंग में लगभग 245 ASI को SI में प्रमोशन के लिए कई प्रकार की ट्रेनिंग दी गई है। क्योंकि आने वाले समय में उनके ऊपर जिम्मेवारी का अहम भूमिका उनकी कंधों पर होगी। सभी पुलिसकर्मी धनबाद जिले के ही अन्य थानों में कार्य करेंगे। जबकि सभी पुलिसकर्मी की प्रणाली एसआइ के रूप में की गई है। धनबाद के विभिन्न थानों में अपना योगदान देकर ईमानदारी तथा निष्ठा पूर्वक कार्य करेंगे। आठ सप्ताह की ट्रेनिंग के बाद आज समापन समारोह की गई है। पारण परेड में सभी पुलिसकर्मियों को अहम जिम्मेवारी की भूमिका सौंप दी गई है। वह निश्चित तौर पर अपने कार्य को निरंतर समाज के साथ गति के साथ कार्य करेंगे।