Dhanbad : mining inspector पर 15 हजार रंगदारी मांगने का आरोप, UP के कोल बिजनसमैन ने कोर्ट में किया कंपलेन

धनबाद के माइनिंग इंस्पेक्टर राहुल कुमार पर 15 हजार रुपये रंगदारी वसूली का आरोप लगा है। माइनिंग इंस्पेक्टर खिलाफ धनबाद कोर्ट में कंपलेन दर्ज कराया गया है। माइनिंग इंस्पेक्टर अपनी कारगुजारियों से चर्चा है। उनके खिलाफ एसीबी में भी पहले ही शिकायत की जा चुकी है.

Dhanbad : mining inspector पर 15 हजार रंगदारी मांगने का आरोप, UP के कोल बिजनसमैन ने कोर्ट में किया कंपलेन

धनबाद। माइनिंग इंस्पेक्टर राहुल कुमार पर 15 हजार रुपये रंगदारी वसूली का आरोप लगा है। माइनिंग इंस्पेक्टर खिलाफ धनबाद कोर्ट में कंपलेन दर्ज कराया गया है। माइनिंग इंस्पेक्टर अपनी कारगुजारियों से चर्चा है। उनके खिलाफ एसीबी में भी पहले ही शिकायत की जा चुकी है.

यह भी पढ़ें:Dhanbad: निरसा में बिजनसमैन पर हमला, तीन स्टाफ जख्मी, तीन आरोपी अरेस्ट


उत्तर प्रदेश के कोल बिजनसमैन ने खान निरीक्षक के विरुद्ध दर्ज कंपलेन में कहा है कि माइनिंग इंस्पेक्टर राहुल कुमार बतौर रंगदारी एक बार 15 हजार रुपये की वसूली कर चुके हैं। उनके द्वारा प्रतिमाह 15 हजार नहीं दिये जाने पर बिजनस नहीं करने देने की धमकी दी गई है। शिकायतकर्ता का कहना है कि खान निरीक्षक द्वारा आय से अधिक संपत्ति अर्जित किये जाने की शिकायत उन्होंने ACB में किया है। माइनिंग इंस्पेक्टर के विरुद्ध उन्होंने पुलिस में भी शिकायत की थी लेकिन उन्हें कहीं से न्याय नहीं मिला इसके बाद उन्होंने न्याय के लिए कोर्ट का शरण लिया है।