धनबाद: कतरास के फेमस डॉक्टर उमाशंकर सिंह के पुत्र पर जानलेवा हमला, कार डैमेज
निश्चितपुर हॉस्पीटल संचालक सह कतरास के फेमस डॉक्टर उमाशंकर सिंह के पुत्र चंदन कुमार उर्फ निशू पर पर रविवार की रात जानलेवा हमला हुआ है।
धनबाद। निश्चितपुर हॉस्पीटल संचालक सह कतरास के फेमस डॉक्टर उमाशंकर सिंह के पुत्र चंदन कुमार सिंह उर्फ निशू पर पर रविवार की रात जानलेवा हमला हुआ है।
धनबाद-बोकारो मुख्य मार्ग पर निचितपुर के रास्ते में अपाची बाइक से पीछा कर क्रिमिनलों ने घटना को अंजाम दिया है। तीन क्रिमिनल घात लगाकर वाहन पर हमला कर डैमेज कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन की। यह हमला रात को उस समय हुआ जब वे अपने आवास निचितपुर लौट रहे थे। रास्ते में लोहे के रॉड से हमला किया। चन्दन का कहना है कि वह किसी तरह जान बचाकर राजगंज पुलिस स्टेशन पहुंचे।
सूचना मिलते ही बाघमारा एसडीपीओ निशा मुर्मू,कतरास थानेदार रासबिहारी लाल पुलिस बल के साथ पहुंचे। चंदन को कतरास लाया गया। डॉ उमाशंकर व अन्य भी मौके पर पहुंचे। चंदन ने पुलिस में दिये गये कंपलेन में बताया है कि अपनी पुत्री के साथ कार से कतरास बाजार से अपने घर निचितपुर लौट रहे थे। निचितपुर जाने वाले मार्ग के टर्निंग प्वाइंट पर बाइक पर सवार तीन युवक और वहां खड़े दो अन्य युवकों ने अचानक हमला कर दिया।वह कुछ समझ पाते हमलावर लगातार लोहे के रड से वार करते रहे।किसी तरह वह जान बचाकर राजगंज की निकल गये.।हमलावरों ने बाइक से कांको मोड़ तक पीछा किया। लाल रंग की टी शर्ट पहने एक हमलावर के पास रिवाल्वर भी था। हमलावर कह रहे थे कि यही डॉ उमाशंकर का बेटा है। इसी ने कारू भैया को मारा है। इसे नहीं छोड़ना है। इसके बाद हमला शुरू कर दिया।
जुलाई को हॉस्पीटल पर हुआ था हमला
डॉ उमाशंकर सिंह के निचितपुर क्लिनिक में गत 22 जुलाई को कारू समर्थकों ने हमला कर दिया था। डॉक्टर सिंह व हॉस्पीटल स्टाफ के साथ मारपीट की गयी थी। आरोप है कि हॉस्पीटल स्टाफ ने कारु समर्थकों पर जानलेवा हमला किया था। घटना के विरोध में कारू यादव व उसके समर्थकों ने इसके विरोध में रोड जाम किया था।