धनबाद: टुंडी में नक्सलियों ने फिर पोस्टरिंग की,बैनर टांगा और पर्चा फेंका, पीएलजीए का स्थापना दिवस मनाने की घोषणा

क्सलियों ने उग्रवाद प्रभावित टुंडी में फिर पोस्टरिंग कर, बैनर टांग और पर्चा फेंका है। नक्सलियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए रविवार को मनियाडीह पुलिस स्टेशन के  झिनाकी उत्क्रमित उच्च विद्यालय की चारदीवारी पर पोस्टरिंग की गयी थी।सोमवार की रात टुंडी और मनियाडीह पुलिस स्टेशन एरिया के कोल्हार, चरक और डंडाटांड में पोस्टिंग कर बैनर टांगे हैं।

धनबाद: टुंडी में नक्सलियों ने फिर पोस्टरिंग की,बैनर टांगा और पर्चा फेंका, पीएलजीए का स्थापना दिवस मनाने की घोषणा
  • मनियाडीह व टुंडी में पोस्टिंग कर पुलिस को चुनौती देते हुए पीएलजीए का स्थापना दिवस मनाने की घोषणा की

धनबाद। नक्सलियों ने उग्रवाद प्रभावित टुंडी में फिर पोस्टरिंग कर, बैनर टांग और पर्चा फेंका है। नक्सलियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए रविवार को मनियाडीह पुलिस स्टेशन के  झिनाकी उत्क्रमित उच्च विद्यालय की चारदीवारी पर पोस्टरिंग की गयी थी।सोमवार की रात टुंडी और मनियाडीह पुलिस स्टेशन एरिया के कोल्हार, चरक और डंडाटांड में पोस्टिंग कर बैनर टांगे हैं।

नक्सलियों  ने पीएलजीए - जन मुक्ति छापामार  सेना के 20वें स्थापना दिवस  दो दिसंबर  से आठ दिसंबर तक मनाये जाने की घोषणा की है। उसी के तहत सोमवार की देर रात तीनों जगह पोस्टरिंग की है। हस्तलिखित पोस्टर में  भाकपा माओवादी जिंदाबाद, पीएलजीए जिंदाबाद, जल-जंगल-जमीन पर कब्जा करने के लिए मजदूर किसानों का राज्य कायम करो जैसे नारे से  पोस्टर चिपकाए और पर से फेंके हैं।
 
नक्सलियों ने अधिक से अधिक संख्या में युवक एवं युवतियों को संगठन से जुड़ने की अपील भी की है। नक्सलियों की  पोस्टेरिंग के बाद इन इलाकों के ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। इधर स्पेशल ब्रांच ने पुलिस को अलर्ट किया है कि माओवादियों के सप्ताह भर के  इस स्थापना दिवस में विशेष चौकसी बरतने की आवश्यकता है। इस तरह के नक्सलियों के आयोजन में  विध्वंस करने की योजना रहती है। पुलिस थाना, पुलिस पिकेट,अर्धसैनिक बल के कैम्प आदि को निशाना बनाने का प्रयास रहता है।पुल पुलिया आदि पर भी निगरानी रखने के बारे में अलर्ट किया है। 
टुंडी आदि इलाके में फेंके गए पोस्टर में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) झारखंड रीजनल कमान की ओर से पीएलजी ए की 20वीं वर्षगांठ मनाने की सप्ताहव्यापी तैयारी है। पोस्टर में दो दिसंबर से आठ दिसंबर तक नक्सलियों ने कई कार्यक्रम रखे हैं जिसमें नेता चारु मजूमदार कन्हाई चटर्जी को नमन तथा अपनी रणनीति तय की है। नक्सलियों के इस राजनीति में इस बार फिर नव युवक युवतिंयां को संगठन में शामिल करने का प्रयास भी शुरू करेगी। जिला पुलिस केरिकॉर्ड में वर्ष 2020 के 10 महीने में एक भी नक्सल घटना नहीं हुई है।