धनबाद: नक्सलियों ने टुंडी में दस दिनों के अंदर दूसरी बार पोस्टरिंग की, पुलिस को दी चुनौती, एक करोड़ के इनामी नक्सली की धमक
पुलिस एक ओर जहां नक्सलियों के खिलाफ लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है, वहीं दूसरी ओर नक्सली पोस्टरिंग कर पुलिस को चुनौती भीदे रहे हैं। टुंडी एरिया में नक्सलियों ने 10 दिनों के अंदर दूसरी बार पोस्टरिंग की है। सूचना है कि एक करोड़ का इनामी नक्सली प्रशांत मांझी और 15 लाख का इनामी रामदयाल महतो टुंडी इलाके में सक्रिय हैं।
धनबाद। पुलिस एक ओर जहां नक्सलियों के खिलाफ लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही है, वहीं दूसरी ओर नक्सली पोस्टरिंग कर पुलिस को चुनौती भीदे रहे हैं। टुंडी एरिया में नक्सलियों ने 10 दिनों के अंदर दूसरी बार पोस्टरिंग की है। सूचना है कि एक करोड़ का इनामी नक्सली प्रशांत मांझी और 15 लाख का इनामी रामदयाल महतो टुंडी इलाके में सक्रिय हैं। इसके आलोक में पुलिस व सीआरपीएफ 154 बटालियन ने कॉबिंग ऑपरेशन चलाया है।
भाकपा माओवादी की 16वें स्थापना दिवस के अंतिम दिन रविवार रात नक्सलियों ने टुंडी-गिरिडीह मेन रोड पर प्रोजेक्ट गर्ल्स स्कूल के समाने बड़ा बैनर लगाया है। कई जगह पोस्टिंग की है। नक्सलियों ने पर्चा फेंककर लोगों से जनता की अदालत में शामिल होने की अपील की। मनियाडीह के अरवाटांड़, चरक, टुंडी के कोल्हर, जियाजोरी आदि इलाकों में पोस्टरिंग व पर्चा फेंककर अपनी बढ़ती एक्टिविटी दिखलायी है। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर सोमवार की सुबह पोस्टर को जब्त कर लिया है। मनियाडीह थाना पुलिस व सीआरपीएफ की ओर से स्नीफर डॉग व मेटल डिडेक्टर के साथ बंगारो, परसबनी, पलमा, नावाटांड़, मछियारा, डंडाटांड़, खड़जोरी व जंगलों में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
इनामी नक्सली को पकड़ने को सीआरपीएफ ने की घेराबंदी, नतीजा सिफर
प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के एक करोड़ का इनामी नक्सली प्रशांत मांझी और 15 लाख का इनामी रामदयाल महतो के उग्रवाद प्रभावित टुंडी इलाके में एक्टिव होने की सूचना है। सूचना पर पुलिस व सीआरपीएफ 154 बटालियन ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन कोई नक्सली नहीं पकड़ा गया।
इनामी नक्सली प्रशांत टुंडी का ही रहने वाला है। वह आंध्र प्रदेश और छत्तीसगढ़ में एक्टिव रहा है। हाल के दिनों में उसके टुंडी सक्रिय होने की सूचना है। इसके बाद सीआरपीएफ व पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए घेराबंदी शुरू कर दी है। सीआरपीएफ व पुलिस टीम ने मनियाडीह पुलिस स्टेशन एरिया के पलमा, बस्तीकुल्ही, माधोजोरा, बंगारो, मछियारा, डंडाटांड़, सर्रा, मनियाडीह, खटजोरी, झिनाकी, बाघमारा, नेरो समेत अन्य इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया। लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली। ग्रामीणों को कोरोना से बचाव के लिए आवश्यक सावधानी बरतने की भी सलाह दी गई। सीआरपीएफ और पुलिस टीम पिछले एक सप्ताह से लगातार सर्च आपरेशन चला रही है। इस दौरान एस्कॉट डॉग, मेटल डिटेक्टर समेत अन्य उपकरणों का भी उपयोग किया जा रहा है। हालांकि अभी तक इलाके में नक्सलियों के बारे में कोई सूचना नहीं मिली पायी है।