Dhanbad News:आदल सिंह मर्डर केस का खुलासा, तीन फर्जी रिकवरी एजेंट अरेस्ट,पहला कदम में विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस
निरसा पुलिस ने आमडांगा निवासी आदल सिंह मर्डर केस का खुलासा कर एक आरोपी गरदी मुंडा को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने बरटांड़ से तीन फर्जी रिकवरी एजेंट को अरेस्ट कर पुलिस को सौंप दिया है।जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चों की स्कूल पहला कदम में शुक्रवार को विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस मनाया गया।
धनबाद। निरसा पुलिस ने आमडांगा निवासी आदल सिंह मर्डर केस का खुलासा कर एक आरोपी गरदी मुंडा को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने बरटांड़ से तीन फर्जी रिकवरी एजेंट को अरेस्ट कर पुलिस को सौंप दिया है।जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चों की स्कूल पहला कदम में शुक्रवार को विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस मनाया गया।
अवैध संबंध के शक मे की गयी आदल सिंह की मर्डर
निरसा पुलिस ने आमडांगा निवासी आदल सिंह मर्डर केस का खुलासा कर लिया है। पुलिस ने एक आरोपी आमडांगा गांव के ही गरदी मुंडा को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है। अन्य दो आरोपी किशन मुंडा एवं बबलू उर्फ चंद्रमोहन सवैया फरार है।एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा ने निरसा पुलिस स्टेशन में प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी।एसीडीपीओ ने बताया कि पुलिस ने आदल की मर्डर कर उसकी बॉडी को छुपाने के लिए प्रयुक्त किये जाने वाली टॉर्च, तीनों आरोपी का मिट्टी व खून से लगा शर्ट, आधार कार्ड सहित अन्य कागजात पुलिस आमडंगा गांव के जंगल से बरामद किया है। मर्डर का मुख्य कारण गरदी मुंडा की पत्नी के साथ आदल सिंह के अवैध संबंध होने का शक बताया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तीनों आरोपी मूलत चाईबासा जिला के रहने वाले हैं। गरदी मुंडा को शक था कि उसकी पत्नी नागेश्वरी मुंडा का आदल सिंह के साथ अवैध संबंध है।
बरटांड़ से तीन फर्जी रिकवरी एजेंट अरेस्ट
एसडीएम सुरेंद्र कुमार ने शुक्रवार को शहर के बरटांड़ बस स्टैंड से तीन फर्जी रिकवरी एजेंट राजीव रंजन, अंकित कुमार साव व सिंटू सिंह को पड़ धनबाद पुलिस को सौप दिया। तीनों पर जबरन बाइक छीनने व रंगदारी मांगने का आरोप है। सिंदरी एसीसी कॉलोनी निवासी देवीलाल हेंब्रम के कंपलेन पर मामले में एफआइआर दर्ज की गयी है। एसडीएम सुरेंद्र कुमार शुक्रवार को बरटांड़ में कोरोना की जांच का जायजा लेने गये थे। एसडीएम ने दे्खा कि परमेश्वर टुडू से तीन युवक बाइक छीन रहे हैं। एसडीएम के निर्देश पर पुलिसकर्मी तीनों युवकों को पकड़कर लिया। पूछताछ करने पर उन युवकों ने बताया कि तीनों रिकवरी एजेंट हैं।परमेश्वर टुडू ने बाइक का किस्त 10500 रुपये जमा नहीं की, इस कारण उसे पकड़ा गया है। एसडीएम ने तीनों से कंपनी के कागजात मांगे तो वे नहीं दिखा पाये। पुलिस पूछताछ करने पर पता चला कि तीनों फर्जी हैं।
पहला कदम में विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस मनाया गया
जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चों की स्कूल पहला कदम में शुक्रवार को विश्व ऑटिज्म जागरूकता दिवस मनाया गया। मौके पर डॉ कुणाल किशोर ( न्यूरो सर्जन), विकास कुमार भुवानिया (एडवोकेट) व नागमती सिंह(एडवोकेट) अश्वनी कुमार (एडवोकेट) बतौर गेस्ट उपस्थित थे।

गेस्ट एवम बच्चों के द्वारा दीप प्रज्वलित केक काटा गया। जागरूकता कैम्प लगाया गया तथा जागरूकता रैली निकाली गई।आटिज्म बच्चों के बीच खेल प्रतियोगिता भी कराई गई। इसमें दानियल कुमार प्रथम,तथा पूरन अग्रवाल द्वितीय स्थान पर रहे।जागरूकता कैम्प में आटिज्म बच्चों के बेहतर भविष्य को लेकर चर्चा की गई। बच्चों का लीगल गार्जियनशिप तथा निरामया हेल्थ कार्ड ,रेलवे कनशेसन के लिए फॉर्म जमा किये गये।अभिभावकों को लीगल गार्जियनशिप के लिये बच्चों के भविष्य को लेकर जागरूक किया गया। डॉ कुणाल के द्वारा ऑटिज़्म के कारण तथा बच्चों के व्यवहार और चिकित्सा के बारे में जानकारी दी गई।उन्होंने कहा कि ऑटिज़्म या स्वलीनता एक व्यवहारिक विकृति है जिसमे विकासात्मक हनन के साथ साथ शाब्दिक एवम अशाब्दिक सम्प्रेषण तथा सामाजिक क्रिया देखने को मिलती है।ऑटिज़्म मानसिक व्याधि है जिसमें बच्चे स्वयं में लीन रहते है,ये बच्चे पूरी तरह ठीक न हो सकते पर ट्रेनिंग के द्वारा काफी हद तक सुधार लाया जा सकता है।
सचिव अनिता अग्रवाल ने कहा कि आज जरूरत है समाज के हर वर्ग के लोगो के मदद की जिससे हम इन दिव्यांग बच्चों को समाज के मुख्य धारा से जोड़ के उन्हें भी हर सुविधा मुहैया करा सके। आज के जागरूकता कैम्प का बहुत से अभिभावकों ने लाभ उठाया।
www.pahelakadam.in






