बोकारो: होटल पैराडाइज लूटकांड में दो क्रिमिनलअरेस्ट, पैसे व अन्य सामान बरामद

पुलिस ने पिंड्राजोरा के कांड्रा स्थित होटल पैराडाइज में लूटपाट करने वाले दो क्रिमिनलों चास हाजी नगर अंसारी मोहल्ला निवासी धनंजय दत्ता उर्फ धानु व मुस्लिम मोहल्ला निवासी सैयद शोएब उर्फ शारदा शोएब को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।

बोकारो:  होटल पैराडाइज लूटकांड में दो  क्रिमिनलअरेस्ट, पैसे व अन्य सामान बरामद
  • एयर गन व चाकू दिखाकर किया था लूटपाट

बोकारो। पुलिस ने पिंड्राजोरा के कांड्रा स्थित होटल पैराडाइज में लूटपाट करने वाले दो क्रिमिनलों चास हाजी नगर अंसारी मोहल्ला निवासी धनंजय दत्ता उर्फ धानु व मुस्लिम मोहल्ला निवासी सैयद शोएब उर्फ शारदा शोएब को अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।चास व पिंड्राजोरा पुलिस की ज्वाइंट कार्रवाई में दोनों क्रिमिनलों को दबोचा गया। चास एसडीपीओ पुरुषोत्तम कुमार सिंह शुक्रवार चास पुलिस स्टेशन में प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी। 
डीएसपी ने बताया कि होटल में लूट की घटना को अंजाम देने के बाद क्रिमिनलों ने दो अन्य जगहों पर भी लूट की घटना को अंजाम दिया था। होटल के सीसीटीवी कैमरा से मिले फुटेज से दोनों क्रिमिनलों की पहचान हुई। इसके बाद स्पेशल पुलिस टीम गठित कर रेड में दोनों क्रिमिनलों रुपये व अन्य सामान के साथ अरेस्ट किया गया।एसडीपीओ ने बताया कि क्रिमिनल एयर गन व चाकू के बल पर लूट की घटना को अंजाम दे रहे थे। क्रिमिनलों ने पहले कांड्रा  पैराडाइज होटल में लूटपाट की। इसके बाद कुरा के एक पेट्रोल पंप में बाइक में फुल टंकी पेट्रोल भरवाकर गन दिखाकर भाग निकले। फिर जोधाडीह मोड़ सोलागीडीह आशा शशि अस्पताल में दो नर्सों का मोबाइल ही लूट लिया।

क्रिमिनलों के पास से दो मोबाइल, कांड में उपयोग किया गया एक एयर गन, एक चाकू, बाइक, कैश 9700 रुपये, दो हेलमेट आदि सामान बरामद किया गया है। दोनों क्रिमिनल पूर्व में भी जेल जा चुके हैं। पुलिस टीम में चास थाना प्रभारी रामप्रवेश कुमार, एसआई दीपक कुमार साह, राजेश कुमार दांगी, मनीष कुमार, उदय कुमार दास, संदीप पूर्ति, एएसआई रामेश्वर वर्मा, सुखदेव सिंह काल्हा, मिठु दसौंधी, पिंड्राजोरा थाना के अतिरिक्त प्रभारी थानेदार प्रकाश कुमार,एसआई श्रवण कुमार, नरेंद्र कुमार यादव, जितेंद्र कुमार, सुनील कुमार सिंह, महेश तामसोय, मो मोइनुद्दीन,रवींद्र कुमार आदि पुलिसकर्मी शामिल थे।