धनबाद: छठ महापर्व को लेकर 10 और 11 नवंबर को शहर में रहेगा वन वे और नो इंट्री
छठ महापर्व के दौरान 10 और 11 नवंबर को धनबाद टाउन में वन वे और नो इंट्री रहेगी। 10 नवंबर को अपराह्न एक बजे से रात्रि आठ बजे और 11 नवंबर को पूर्वाह्न एक बजे से सुबह नौ बजे तक टाउन में भारी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। जिला और पुलिस प्रशासन ने इसकी तैयारी कर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति का भी ब्लू प्रिंट बनाया गया है।
- 10 को अपराह्न एक बजे से रात्रि आठ बजे और 11 को पूर्वाह्न एक बजे से सुबह नौ बजे तक परिचालन रहेगा बंद
- सभी जगह पुलिस बल की तैनाती
धनबाद। छठ महापर्व के दौरान 10 और 11 नवंबर को धनबाद टाउन में वन वे और नो इंट्री रहेगी। 10 नवंबर को अपराह्न एक बजे से रात्रि आठ बजे और 11 नवंबर को पूर्वाह्न एक बजे से सुबह नौ बजे तक टाउन में भारी वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। जिला और पुलिस प्रशासन ने इसकी तैयारी कर पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति का भी ब्लू प्रिंट बनाया गया है। एसएसपी ने पुलिस अफसरों को आदेश जारी कर छठ घाटों का निरीक्षण करने का आदेश दिया है।
धनबाद: हिमाचल प्रदेश से झारखंड में हो रही गांजा की तस्करी, धनसार में पकड़ाया 80 लाख का गांजा
जिन रूटों से वाहनों का होगा परिचालन
श्रमिक चौक से आने वाले सभी वाहनों को पूजा टॉकीज होते हुए सदर कोर्ट और रंधीर वर्मा चौक की तरफ से परिचालन किया जायेगा। कार्मेल स्कूल की तरफ से आने वाली वाहनों को डीसी आवास होते हुए सिटी सेंटर से परिचालन होगी। धनबाद बस स्टैंड से बैंकमोड़, झरिया व बोकारो जाने वाली सभी प्रकार के वाहनों को सिटी सेंटर होते हुए रंधीर वर्मा चौक, सदर कोर्ट व पूजा टॉकीज होते हुए श्रमिक चौक होते हुए परिचालन किया जायेगा। धनबाद से बरवाअड्डा, गोविंदपुर एवं चिरकुं जाने वाली सभी वाहनों को रानी बांध तालाब के पूर्वी और दक्षिणी कोण के पास कटे डिवाइस के रोड के बाएं और होते हुए दाएं और से जायेगी। आगे बढ़कर कटे हुए डिवाइडर से बाये होते हुए बरवाअड्डा की और निकल जाएगी। भारी वाहनों का शहर में प्रवेश इस दौरान बंद रहेगा।
कहां-कहां रहेगा बेरिकेटिंग
बेकार छठ तालाब :
पूजा टॉकीज, बेकार बांध चौक, मुख्य छठ घाट (बेकार बांध) कार्मेल स्कूल चंद्रशेखर चौक, पार्षद ऑफिस तरफ, जीवन ज्योति बेकार बांध, केके आईटीआई सुमित्रा कुंज के निकट, बेकार बांध बिजली चौक के निकट, ऑफिसर्स कॉलोनी गली (सिटी सेंटर) डिनोब्ली स्कूल मोड़ (बस स्टैंड) के पास बेरिकेटिंग रहेगा।
रानी बांध
रानी बांध के पुरब दक्षिण कोण (पेट्रोल पंप के निकट) आइएसएम गेट धैया 1, 2 और 3, लीलावती विवाह स्थल और मेमको मोड़ के निकट बेरिकेटिंग रहेगा।
सरायढेला राजा तालाब
सबलपुर, राजा तालाब मुख्य गेट, आयुष विहार और गोल बिल्डिंग के निकट बेरिकेटिंग रहेगी।
धनसार छठ तालाब : धनसार थाना, धनसार प्रेम नगर (में रोड कटिंग) और नई दिल्ली मोड़।
बैंकमोड़ थाना
मटकुरिया छठ तालाब (में रोड) के निकट बेरिकेटिंग रहेगा।