धनबाद:निर्धारित गति से अधिक स्पीड से चलने वाले 12 वाहनों से वसूला गया जुर्माना
सड़क मार्ग पर निर्धारित गति सीमा से अधिक तेज गति से वाहन चलने वालों के विरुद्ध करमाटांड़, बलियापुर सिंदरी रोड पर स्पेशल चेकिंग अभियान चलाया गया।
- प्रेशर हॉर्न, फैंसी नंबर प्लेट लगी यामाहा बाइक से भी वसूला गया जुर्माना
- ट्रैफिक पुलिस और ट्रांसपोर्ट डिपाटर्मेंट के संयुक्त अभियान में 110 वाहनों की मापी गई स्पीड
धनबाद। सड़क मार्ग पर निर्धारित गति सीमा से अधिक तेज गति से वाहन चलने वालों के विरुद्ध करमाटांड़, बलियापुर सिंदरी रोड पर स्पेशल चेकिंग अभियान चलाया गया। डीएसपी (ट्रैफिक) राजेश कुमार के नेतृत्व यह अभियान चलाया गया।डीएसपी ने बताया कि पिछले कुछ दिनों में इसी सड़क मार्ग में तेज गति एवं लापरवाही से वाहन चलाने के कारण कई भीषण रोड एक्सीडेंट हुए है।
चेकिंग के दौरान इंटरसेप्टर वाहन से लगभग 110 वाहनों की जांच की गई। जिसमें निर्धारित गति सीमा का उल्लंघन कर तेज गति से चलने वाले 12 वाहनों से एमवी एक्ट के अनुसार जुर्माना वसूला गया। अभियान में बाइक में प्रेशर होर्न एवं फैंसी नंबर प्लेट लगाकर बिना हेलमेट चलने वाले एक यामाहा बाइक सवार से भी जुर्माना वसूला गया। यह बाइक निर्धारित गति 30 किमी प्रति घंटा का उल्लंघन करते हुए 83 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से सड़क से गुजर रहा था। जिसे इंटरसेप्टर वाहन में लगे मीटर से मापा गया और रोककर जुर्माना वसूला गया।अभियान में डीएसपी राजेश कुमार, ट्राफिक सार्जेंट सत्येंद्र प्रसाद, ट्रैफिक एएसआइ अशोक कुमार यादव, डीटीओ ऑफिस (सड़क सुरक्षा सेल) की डी.पी.आई.यू. टीम के मेंबर शामिल थे।