धनबाद: सेल की चासनाला,जीतपुर व रामनगर कोलियरियों में 19 व 20 जनवरी को आर्थिक नाकेबंदी
सेल की चासनाला,जीतपुर व रामनगर कोलियरी में 19 दिसंबर से आर्थिक नाकेबंदी की जायेगी। संयुक्त संघर्ष समिति की चासनाला, जीतपुर व रामनगर कोलियरी के पदाधिकारियों का शुक्रवार को चासनाला सीटू कार्यालय में संपन्न हुए सम्मेलन में यह फैसला लिया गया।
धनबाद। सेल की चासनाला,जीतपुर व रामनगर कोलियरी में 19 दिसंबर से आर्थिक नाकेबंदी की जायेगी। संयुक्त संघर्ष समिति की चासनाला, जीतपुर व रामनगर कोलियरी के पदाधिकारियों का शुक्रवार को चासनाला सीटू कार्यालय में संपन्न हुए सम्मेलन में यह फैसला लिया गया। चार माह से माइंस के बंद रहने व कोल प्रोडक्शन में गिरावट से सेल कोलियरीज डिवीजन की चासनाला, जीतपुर व रामनगर कोलियरी पर बंदी का खतरा मंडराने लगा है। कर्मियों का भविष्य दांव पर लगा है।
संयुक्त संघर्ष समिति ने बंद माइंस को चालू करने के लिए सेल मैनेजमेंट के खिलाफ आरपार की लड़ाई लड़ने का एलान किया है। अखिल भारतीय इस्पात मजदूर फेडरेशन व एआइसीडब्लूएफ के सचिव सुजीत भट्टाचार्य ने कहा कि सेल की लाइफ लाइन तासरा प्रोजेक्ट है। यहां 379 मिलियन टन कीमती कोयले का भंडार है। मैनेजमेंट की लापरवाही के कारण उसकी लीज समाप्त हुई। चासनाला की वेस्ट क्वायरी से 15 सौ टन कोयले का प्रोडक्शन न होता था। लोगों के विस्थापन में करोड़ों रुपये खर्च किए गये, बावजूद इसे बंद कर दिया गया। रामनगर की बेगुनिया डीफ माइंस में 4.8 मिलियन टन कोयले का भंडार है। छह वर्ष पूर्व पर्यावरण विभाग से स्वीकृति मिलने के बावजूद मैनेजमेंट ने माइंस बंद कर दिया। इंडीकाटा डीप माइंस में भी 269 मिलियन टन कोयले का भंडार है। मैनेजमेंट कोल प्रोडक्शन के प्रति गंभीर नहीं है। उन्होंने कहा कि इस्पात मंत्री व सेल चेयरमैन के आश्वासन के बाद भी सेल कर्मियों का बकाया वेतन समझौता नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि मैनेमेंट की नीति के खिलाफ 15 दिसंबर को सेल की सभी इकाइयों में प्रदर्शन किया जायेगा।22 सूत्री मांगों को लेकर 19 व 20 जनवरी को तीनों कोलियरी में दो दिवसीय आर्थिक नाकेबंदी की जायेगी। सम्मेलन की अध्यक्षता सुंदरलाल महतो व संचालन योगेंद्र महतो ने किया। सम्मेलन में जितेंद्र मिश्रा, सुभाष शर्मा, शक्तिपदो महतो, साधन ओझा, राखोहरि गोराई, अजीत महतो, रामनगर के हराधन घोष, मृणाल मंडल, जयकुमार पाल, कृपामय मंडल, आशीष घोष, जीतपुर के मो. सगीर, गोविद सिंह, अमरजीत पासवान समेत अन्य उपस्थित थे।