धनबाद: रेलवे कंट्रेक्टर बबलू सिंह मर्डर केस का पुलिस ने किया खुलासा, तीन अरेस्ट, आर्म्स और पैसे बरामद
धनबाद पुलिस ने रेलवे कंट्रेक्टर लव सिंह उर्फ बबलू सिंह की मर्डर मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मर्डर में शामिल तीन आरोपी मनोज कुमार, राजीव कुमार रजक, राम विलास चौहान को अरेस्ट किया है।
धनबाद। पुलिस ने रेलवे कंट्रेक्टर लव सिंह उर्फ बबलू सिंह की मर्डर मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मर्डर में शामिल तीन आरोपी मनोज कुमार, राजीव कुमार रजक, राम विलास चौहान को अरेस्ट किया है। धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने पुलिस ऑफिस में प्रेस कांफ्रेंस कर यह जानकारी दी।मौके पर एसपी रिश्मा रमेशन भी मौजूद थी।
महाराष्ट्र: कांग्रेस के बिना तीसरा मोर्चा संभव नहीं:शरद पवार
सिंडीकेट के साथ नही जुड़ने के कारण हुई बबलू की मर्डर
एसएसपी ने बताया कि वर्ष 2019 में भी बबलू सिंह पर बम चला था। रेलवे टेंडर मैनेज कराने वाले सिंडीकेट का एक मुख्य सदस्य मनोज पिछली बार भी बबलू पर बम चलाने में शामिल था। उन्होंने बताया कि बबलू मर्डर मामले के मुख्य आरोपी मनोज, राम विलास और राजीव को अरेस्ट किया गया है। इनके पास से । इनके पास से दो गोली लोडेड एक नाइन एमएम का पिस्टल, एक गोली लोडेड 7.65 का पिस्टल, पॉइंट 22 का एक देसी कट्टा, दो जिंदा गोली, तीन मोबाइल और 20 हजार 700 रुपये कैश बरामद किया गया है। पकड़ेगये आरोपियों में राम विलास आजमगढ़ का रहने वाला है। बाकि दो जोरापोखर के ही हैं। बबलू सिंडीकेट से अलग होकर लो रेट में भी काम ले लेता था। सिंडीकेट के द्वारा उसे पहले भी धमकी दी गई थी। लेकिन बबलू सिंडीकेट के साथ नही जुड़ा, जो सिंडीकेट को नागवार गुजरा और अंततः उसकी मर्डर हो गई।
एसएसपी ने बताया कि दो अप्रैल की शाम जोरापोखर पुलिस स्टेशन एरिया के भागा रेलवे फाटक के समीप बबलू सिंह नामक कंट्रेक्टर की गोली मारकर मर्डर कर दी गयी थी। बबलू रेलवे के आद्रा डिवीजन के कंट्रेक्टर के सिंडिकेट में शामिल नहीं था।जिसका परिणाम उसे जान देकर चुकाना पड़ा। उन्होंने बताया कि सिंडिकेट में शामिल नहीं होने के कारण वह हमेशा कम रेट पर टेंडर डाला करता था। इससे सिंडिकेट के ठेकेदारों को काफी परेशानी महसूस होती थी। इसी वजह से बबलू सिंह की मर्डर कराई गई। पुलिस ने तीन आरोपियों को अरेस्ट किया है
आजमगढ़ से पकड़ाया रामविलास चौहान
एसएसपी ने बताया कि मनोज कुमार की खोजबीन में पुलिस ने बंगाल, बिहार, यूपी में रेड की। मनोज सिंह को 10 अप्रैल को नोएडा से दबोचा गयाा। इससे पहले जमाडोबा के डुमरी दो नंबर से राजीव कुमार रजक को पकड़ा गया था। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ से रामविलास चौहान को अरेस्ट किया गया है। मामले का खुलासे में के लिए पुलिस टीम में एसडीपीओ अभिषेक कुमार सिंदरी, थाना प्रभारी जोरापोखर थाना राजदेव सिंह, एसआइ शिवकुमार, महेंद्र कुमार, मुकेश कुमार रावत, राजीव रंजन मिश्रा शामिल थे।