महाराष्ट्र: कांग्रेस के बिना तीसरा मोर्चा संभव नहीं:शरद पवार

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) चीफ शरद पवार ने कहा  हैकांग्रेस के बिना तीसरा मोर्चा संभव नहीं है। शरद पवार ने मुंबई में बुधवार को बातचीत में कहा कि यह वक्त महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर बात करने की है. कोई इस विषय पर बात नहीं कर रहा। लोग मस्जिदों से बजाये जा रहे लाउडस्पीकर पर बात कर रहे हैं।

महाराष्ट्र: कांग्रेस के बिना तीसरा मोर्चा संभव नहीं:शरद पवार

मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) चीफ शरद पवार ने कहा  हैकांग्रेस के बिना तीसरा मोर्चा संभव नहीं है। शरद पवार ने मुंबई में बुधवार को बातचीत में कहा कि यह वक्त महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दे पर बात करने की है. कोई इस विषय पर बात नहीं कर रहा। लोग मस्जिदों से बजाये जा रहे लाउडस्पीकर पर बात कर रहे हैं।

Morning news diary-13 April: डीएलसीसी की बैठक,रोड एक्सीडेंट, जनता दरबार, बमबाजी, अन्य

मनसे द्वारा राज्य सरकार को तीन मई तक मस्जिदों में लाउडस्पीकर बंद करने की चेतावनी पर शरद पवार ने कहा कि राज्य सरकार को इस पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के प्रमुख राज ठाकरे की धमकी के मामले को गंभीरता से लेने की नसीहत दी।पवार ने इन दिनों चर्चा का केंद्र बनी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' के बारे में कहा कि यह इस तरह बनाई गई है कि इसे देखकर एक धर्म के लोगों को गुस्सा आए। यह फिल्म तथ्यों पर आधारित नहीं है। यह भेदभाव एवं विद्वेष फैलाने का काम कर रही है। उनका कहना है कि गोधरा कांड के बाद हुए गुजरात दंगों के समय हालात कश्मीर घाटी से भी ज्यादा खराब थे। उन्होंने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि उस समय के गुजरात के मुखिया इन दंगों पर कुछ नहीं बोलते।

राज ठाकरे ने दी है ये धमकी
उद्धव ठाकरे के चचेरे भाई और बाला साहब के रास्ते चलने वाले मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने धमकी दी है कि अगर 3 मई तक मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाये गये, तो महाराष्ट्र में उनके समर्थक मंदिरों से लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा बजायेंगे। महाराष्ट्र के गृह मंत्रालय के अनुसार, एमएनएस चीफ राज ठाकरे के खिलाफ केस दर्ज किया जायेगा।मनसे प्रमुख राज ठाकरे के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि ठाणे में राज ठाकरे के समर्थकों ने तलवार लहरायी थी। इसी मामले में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना और उनके समर्थकों पर कार्रवाई करने की तैयारी पुलिस कर रही है। राज ठाकरे के खिलाफ ठाणे के नौपाड़ा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है। मामले में अविनाश जाधव और रवींद्र मोरे को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है।
 कांग्रेस के बगैर तीसरा मोर्चा संभव नहीं
पवार ने कहा कि कांग्रेस के बगैर तीसरा मोर्चा संभव ही नहीं है। पवार ने यह भी कहा कि केंद्र में भाजपा का विकल्प देने के उद्देश्य से यदि कोई पहल शुरू की जाती है तो उससे कांग्रेस को बाहर नहीं रखा जा सकता। एनसीपी चीफ शरद पवार का यह बयान एक तरह से ममता बनर्जी के लिए झटका ही है। ममता बनर्जी जो कांग्रोस को दरकिनार कर खुद को तीसरा मोर्चा का नेता बनाने की कोशिशों में जुटी हैं, उस पर पवार ने पलीता लगा दिया। पिछले दिनों शरद पवार ने कहा था कि उन्हें संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) का अध्यक्ष बनने में कोई रुचि नहीं है और न ही वे किसी बीजेपी विरोधी मोर्चे का नेतृत्व करना चाहते हैं। हालांकि, यदि इस प्रकार का कोई मोर्चा बनता है तो वे उसका पूरा समर्थन और सहयोग करेंगे।