Dhanbad : प्रवीण राय मर्डर केस का खुलासा, तीन अरेस्ट, दो और केस का खुलासा, आर्म्स व कारतूस बरामद
धनबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 14 जून को चासनाला में हुई सेल स्टाफ सह ट्रांसपोर्टर प्रवीण राय मर्डर केस का खुलासा कर लिया है। पुलिस ने हर्ल सिंदरी के एचआर मैनेजर के घर और लायंस पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल की गाड़ी पर फायरिंग मामले की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने तीनों मामले में संलिप्त तीन क्रिमिनलों को आर्म्, गोली व अन्य सामान के साथ अरेस्ट किया है।
- एक देशी पिस्टल, एक मैगजीन, दो पिस्टल की गोली, एक देशी कट्टा, दो रायफल की गोली बरामद
- सिंदरी हर्ल कंपनी के एचआर मैनेजर और लायंस स्कूल के प्रिंसिपल की गाड़ी पर फायरिंग मामले का भी खुलासा
धनबाद। धनबाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने 14 जून को चासनाला में हुई सेल स्टाफ सह ट्रांसपोर्टर प्रवीण राय मर्डर केस का खुलासा कर लिया है। पुलिस ने हर्ल सिंदरी के एचआर मैनेजर के घर और लायंस पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल की गाड़ी पर फायरिंग मामले की गुत्थी सुलझा ली है। पुलिस ने तीनों मामले में संलिप्त तीन क्रिमिनलों को आर्म्, गोली व अन्य सामान के साथ अरेस्ट किया है।
यह भी पढ़ें:Patana Opposition Meeting : विपक्षी दलों की बैठक मंथन पूरा, मिलकर चुनाव लड़ेंगे, हर स्टेट की अलग रणनीति बनेगी
धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने प्रेस कांफ्रेस में बताया कि 14 जून को चासनाला में प्रवीण राय को गोलीमार कर मर्डर कर दी गयी थी। इस मामले उद्भेदन के लिए बनाई गई टीम ने कांड के नेम्ड एक्युज्ड धर्मेंद्र सिंह के अलावा धीमन सेन गुप्ता व गौतम कुमार सिंह को अरेस्ट किया है। पुलिस ने इनके पैसे एक देशी पिस्टल, एक मैगजीन, दो पिस्टल की गोली, एक देशी कट्टा, दो रायफल की गोली, एक पल्सर बाइक और 6 मोबाइल फोन बरामद किया है। इससे पहले प्रवीण मर्डर मामले में शेख शहबाज उर्फ एसके, अमर कुमार चंद्रवंशी उर्फ अमर रवानी और साकिब इकबाल उर्फ डॉक्टर को अरेस्ट कर जेल भेजा जा चुका है।
पुरानी दुशमनी में हुई प्रवीण की मर्डर
एसएसपी ने बताया कि प्रवीण राय के मर्डर को पुरानी दुश्मनी के कारण अंजाम दिया गया था। प्रवीण राय का धर्मेंद्र सिंह के साथ बहुत पुरानी दुश्मनी है। व्यवसायिक प्रतिद्वंदिता के कारण प्रवीण की मर्डर कराई गई। इस घटना में शामिल अन्य क्रिमिनलों की भी तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस कांड के नेम्ड आरोपित धर्मेंद्र सिंह का साथ देने वाले अन्य पांचों क्रिमिनलों का पहले ही क्रिमिनल हिस्ट्री रहा है। ये सभी पहले भी अन्य मामलों में जेल भी जा चुके है।
उन्होंने बताया कि पूछताछ के क्रम में इनलोगों ने बताया कि 10 जनवरी को सिंदरी हर्ल के एचआर जीएम के घर पर फायरिंग व सिंदरी में 20 अप्रैल को लायंस पब्लिक स्कूल के प्रिंसिपल के घर पर हुई गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया था।
एसएसपी ने बताया कि हाल में जेल में बंद कुख्यात अमन सिंह और फरार क्रिमिनल प्रिंस खान के गैंग से जुड़े लगभग दो दर्जन क्रिमिनलों को पुलिस ने अरेस्ट कर जेल भेजा है। ऐसे में धनबाद से संगठित अपराधियों का एक तरह से सफाया हो गया है। ऐसे में यहां के क्रिमिनल बाहर से भाड़े के क्रिमिनल लाकर क्राइम को अंजाम दिलवा रहे हैं। पुलिस द्वारा लोकल नेटवर्क ध्वस्त किये जाने के बाद बाहर से क्रिमिनल हायर कर लाया जा रहा है। हलांकि कोई भी क्रिमिनल बिना लोकल लोगों के सहयोग से किसी भी घटना को अंजाम नहीं दे सकता है। ऐसे में पुलिस सभी पहलुओं पर नजर बनाये हुए है।
प्रवीण मर्डर केस के दोनों शूटरों की हुई पहचान
पुलिस कप्तान ने बताया कि प्रवीण राय मर्डर केस में शामिल उन दोनों शूटरों की पहचान कर ली है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से मिले फोटो के आधार पर दोनों के नाम व ठिकाने का पता लगा लिया है। इसके लिए पुलिस ने जेलों में भी खाक छाना है। इन शूटरों की जल्द ही गिरफ्तारी की जायेगी। एसएसपी ने बताया कि पुलिस गिरफ्त में आये क्रिमिनलों ने रंगदारी वसूलने के लिए हाल ही में एक गैंग तैयार किया था. अमर कुमार चंद्रवंशी उर्फ अमर रवानी डबल मर्डर केस में और साकिब इकबाल किसी अन्य मामले में जेल भी जा चुका है।
उन्होंने मीडिया से अपील किया कि अमन और प्रिंस जैसे क्रिमिनलों का महिमामंडन नहीं करें। ये समाज के दुश्मन हैं। एसएसपी ने कांडो का उद्भेदन करने वाली टीम में शामिल सभी पुलिस अफसरों रिवार्ड देने की घोषणा की है। प्रेस कांफ्रेस में एसपी रिष्मा रमेशन व सिंदरी डीएसपी अभिषेक कुमार समेत अन्य अफसर मौजूद थे।