धनबाद: PMCH में प्रेगनेंट महिला की मौत,परिजनों ने किया हंगामा, डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप
पीएमसीएच के मेटरनिटी वार्ड में रविवार को एक प्रेगमेंट महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया।
धनबाद। पीएमसीएच के मेटरनिटी वार्ड में रविवार को एक प्रेगमेंट महिला की मौत के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। मौके पर पहुंची सरायढेला पुलिस ने पुलिस परिजनों को समझाने बुझाकर शांत कराया।
निरसा कुमारधुबी निवासी श्रीकाश हाजरा ने अपनी प्रेगनेंट वाइफ नीतू हजारा को दो दिन पहले ही प्रसूति डिपार्टमेंट में एडमिट कराया था। महिला के पेट में जुड़वा बच्चे थे। रविवार को महिला की मौत हो गई। परिजनों ने महिला की मौत के डाक्टर पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया है। आक्रोशित परिजनों ने पीएमसीएच में जमकर हंगामा किया।
सरायढेला पुलिस स्टेशन के ओसी किशोर तिर्की पुलिस बल के साथ पीएमसीएच पहुंचे। उन्होंने डॉक्टरों से मिलकर भी मामले की पूरी जानकारी ली गई। डॉक्टरों का कहना है कि पेसेंट की स्थिति अचानक बिगड़ गई।ब्लड प्रेशर हाई होने के कारण पेसेंट की मौत हुई है। लापरवाही की बात गलत है।