धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के बाघमारा पुलिस स्टेशन एरिया में बीसीसीसीएल की बेनीडीह साइडिंग में में सीआइएसएफ और कोयला चुराने पहुंचे लोगों में हुई एनकाउंटर में चार लोगों की मौत पर सीआइएसएफ के डीआइजी विनय काजला ने शोक जताया है। मौके पर पहुंचे डीआइजी ने कहा कि सीआइएसएफ जवानों ने गोली नहीं चलाई, बल्कि कोयला चुराने पहुंचे युवकों ने उग्र होकर जवानों पर हमला बोल दिया।
डीआईजी ने कहा कि सीआइएसएफ जवानों से आर्म्स छीनने की कोशिश की। इसी छीना-झपटी में गोली चल गई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और दो जख्मी हो गये। डीआइजी ने बताया कि चारों को काफी नजदीक से गोली लगी थी। वहीं सीआइएसएफ की मानें तो हमलावरों की तरफ से गोली नहीं चलाई गई थी।
पूरे मामले की होगी जांच
डीआइजी ने कहा कि पूरे मामले की जांच कराई जायेगी। राष्ट्रीय संपत्ति की सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम कैसे हो, इसपर भी विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस मुठभेड़ में सीआइएसएफ के भी दो लोग घायल हुए हैं। घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि उनकी पेट्रोलिंग पार्टी रेलवे साइडिंग की तरफ जा रही थी। रास्ते में चार-पांच मोटरसाइकिल सवार युवक अंबे आउटसोर्सिंग माइंस से चोरी का कोयला ले जाते दिखे। पेट्रोलिंग टीम ने उन्हें रोकने की की तो उस समय तो वह बाइक छोड़ भाग खड़े हुए, लेकिन इसके बाद उनलोगों ने वापस लौटकर जवानों पर हमला बोल दिया। जब पेट्रोलिंग पार्टी साइडिंग की ओर गई तो सबकुछ सामान्य था, लेकिन लौटते वक्त करीब 40-50 बाइक पर सवार लगभग एक सौ लोग घातक हथियार के साथ रास्ता रोककर खड़े थे।
डीआइजी के अनुसार, हमलावरों ने पेट्रोलिंग पार्टी के प्रभारी को गाड़ी से खींच लिया और घसीटते हुए ले गए। कुछ लोग गाड़ी में तोड़फोड़ करने लगे। गाड़ी में फंसे जवानों से हथियार छीनने की कोशिश की। इसी छीना-झपटी में गोली चल गई। फायरिंग की आवाज सुनकर करीब दो सौ मीटर की दूरी पर साइडिंग पर तैनात जवान जब घटनास्थल पर पहुंचे तो हमलावर वहां से भाग खड़े हुए।
सीआइएसएफ की प्रेस विज्ञप्ति
घटना को लेकर सीआइएसएफ ने विज्ञप्ति जारी की है। जारी प्रेस नोट में बताया कि घटना शनिवार लगभग 11:45 बजे के बाद की है। उसी समय क्यूआरटी के सदस्य वाहन से बेनीडीह रेलवे साइडिंग की ओर जा रहे थे। बताया कि लौटने के क्रम में हमलावरों ने पेट्रोलिंग टीम के प्रभारी पर हमला बोलने के साथ क्यूआरटी वाहन में सवार एक जवान और सिविल ड्राइवर को घेर लिया। भीड़ की उग्रता एवं क्यूआरटी प्रभारी के जीवन के खतरे को देखते हुए जवान ने हवा में गोली चलाने की कोशिश की, लेकिन छीना-झपटी में गोली कोयला तस्करों को लग गई। फायरिंग की आवाज सुन तत्काल साइडिंग पर पहुंचे जवानों ने अपनी पिस्टल से हवा में गोली चलाई। इनको आते देख कोयला तस्कर उस एरिया से भागे और अपने घायल साथियों को वहीं छोड़ दिया।
घायल पांच लोगों को सीआइएसएफ ने पहुंचाया हॉस्पिटल
विज्ञप्ति में बताया गया है कि इस मामले की सूचना सीआइएसएफ के सभी उच्चाधिकारियों और जिला प्रशासन को बिना देर किए दी गई। गोली लगने से घायल हुए सभी पांच लोगों को एसएनएमएमसीएच ले जाया गया। उनमें से अब तक चार को मृत घोषित कर दिया गया। पांचवें घायल को बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया। इसी बीच यह भी पता चला कि उसके परिवार द्वारा एक अन्य
व्यक्ति को भी इलाज के लिए पीएमसीएच ले जाया गया है, जिसे भी इसी घटना से जुड़ा बताया जा रहा है।