धनबाद: रागिनी ने दिया अरुप को झटका, विश्वकर्मा प्रोजेक्ट के दर्जनों लोडिंग मजदूरों ने मासस छोड़ बीजेपी-JMS में शामिल
बीसीसीएल की विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में असंगठित मजदूरों की लड़ाई में बीजीपी लीडर रागिनी सिंह ने एक्स एमएलए अरुप चटर्जी व मासस को बड़ा झटका दिया है।लाल झंडा छोड़कर दर्जनों मजदूरों ने शनिवार को बीजेपी व जेएमएस(कुंती गुट) का दामन थाम लिया।
धनबाद। बीसीसीएल की विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में असंगठित मजदूरों की लड़ाई में बीजीपी लीडर रागिनी सिंह ने एक्स एमएलए अरुप चटर्जी व मासस को बड़ा झटका दिया है।लाल झंडा छोड़कर दर्जनों मजदूरों ने शनिवार को बीजेपी व जेएमएस(कुंती गुट) का दामन थाम लिया।
झरिया कतरास मोड़ ऑफिस में रागिनी सिंह की मजूदगी में केदार चौहान, आजादी चौहान, राजू चौहान, एवं सुमन हंसदा के नेतृत्व में दर्जनों लोगों ने लाल झंडा की सदस्यता को छोड़कर भाजपा एवम जनता मजदूर संघ की सदस्यता ग्रहण किया।
रागिनी सिंह ने सभी को माला पहनाकर स्वागत किया। मौके पर सुमन हंसदा ने कहा कि ये सभी मजदूर विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में लोडिंग का कार्य करते थे। पिछले चार वर्षों से विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में लोडिंग का कार्य बंद है।लोडिंग कार्य बंद होने से तीन सौ मजदूरों के घरों में भुखमरी की समस्या पैदा हो गई है। इस समस्या के समाधान लिये सबके पास गये पर निराशा ही हाथ लगी। अब हम सभी मजदूरों को को सिंह मेंशन पर ही भरोसा है कि हमारी समास्या का समाधान रागिनी सिंह ही कर सकती हैं।