धनबाद रेल मंडल संसदीय समिति की बैठक,सांसदों ने पैसेंजर सुविधाओं में बढ़ोतली को ले दिये कई सुझाव

धनबाद रेल मंडल संसदीय समिति की बैठक में जीएम अनुपम शर्मा रेलवे उपलब्धियां गिनायी। वहीं सांसदों ने जनहित से जुड़े मुद्दों व रेलवे के सर्वांगीण विकास के लिए अपने-अपने सुझावों को रखा। यात्री सुविधाओं में वृद्धि पर जोर दिया।

धनबाद रेल मंडल संसदीय समिति की बैठक,सांसदों ने पैसेंजर सुविधाओं में बढ़ोतली को ले दिये कई सुझाव
धनबाद रेल मंडल संसदीय समिति की बैठक।
  • रेलवे जीएम ने गिनायी उपलब्धियां
  • पीएन सिंह ने कहा-रेल अस्पताल का हो आधुनिकीकरण
  • कंपलेन करने पर कर की जाती है लीपापोती
  • धनबाद से दिल्ली व बेंगलुरु के लिए सीधी ट्रेन चलाने की मांग

धनबाद। धनबाद रेल मंडल संसदीय समिति की बैठक में जीएम अनुपम शर्मा रेलवे उपलब्धियां गिनायी। वहीं सांसदों ने जनहित से जुड़े मुद्दों व रेलवे के सर्वांगीण विकास के लिए अपने-अपने सुझावों को रखा। यात्री सुविधाओं में वृद्धि पर जोर दिया।

यह भी पढ़ें:गिरिडीह: पांच करोड़ कैश लूट मामले में 3.24 करोड़ रुपये बरामद, छह आरोपी अरेस्ट, मास्टरमाइंड गुलाब साह फरार


डीआरएम ऑफिस में शुक्रवार को हुई बैठक की अध्यक्षता धनबाद के एमपी पीएन सिंह ने की। बैठक में उपस्थित सांसदों ने आधारभूत संरचनाओं के विकास से जुड़े कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करने पर जोर दिया। भविष्य की कार्य योजनाओं पर भी चर्चा हुई। अधिकांश सांसदों ने बैठक में की गयी मांगों पर पहल नहीं करने पर आक्रोश जताया।  बैठक मेंधनबाद से दिल्ली व बेंगलुरु के लिए सीधी ट्रेन का मामला भी उठा। 
धनबाद एमपी पीएन सिंह ने रेलवे हॉस्पिटल का आधुनिकीकरण करने, पाथरडीह रेलवे स्टेशन पर फुट ओवरब्रिज व प्लेटफार्म का निर्माण करने, धनबाद स्टेशन के साउथ साइड में टोटो रिक्शा को गेट तक आने की अनुमति देने की मांग की। उन्होंने कहा कि पूर्व में रेलवे के हो रहे कार्यों में अनियमितता की शिकायत करने पर इसकी लीपापोती की जाती है। रेलवे शिकायतों पर जांच करे। 
पीएन सिंह ने कहा कि रांगाटांड़, डायमंड क्रॉसिंग, डीआरएम कार्यालय के पीछे रेलवे कॉलोनी, हिल कॉलोनी एवं वॉच एंड वार्ड कॉलोनी में गंदगी का अंबार है। नाली जाम है, सफाई की उचित व्यवस्था नहीं है। समुचित स्ट्रीट लाइट भी नहीं है। औचक निरीक्षण कर जांच की जानी चाहिए। हिल कॉलोनी एवं वॉच एंड वार्ड कॉलोनी में घनी आबादी है, परंतु सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए रंग मंच शेड या सामुदायिक भवन नहीं है। एमपी ने धनबाद से होकर चलने वाली ट्रेनों में आपातकालीन कोटा बढ़ाने की मांग की।
कोरोना काल में बंद हुई ट्रेनें फिर से चलायी जाये : संजय सेठ
रांची के एमपी संजय सेठ ने कहा कि कोरोना काल में बंद हुई कई ट्रेनें अभी पटरी पर नहीं लौटी। परिस्थितियां सामान्य हो गयी है, तो ट्रेनों का परिचालन भी शुरू होना चाहिए। उन्होंने कहा कि राय स्टेशन में अंडर पास का निर्माण होना चाहिए. इसपर जीएम ने कहा कि अंडरपास के लिए तीन करोड़ रुपये स्वीकृत हो चुके हैं। सेठ ने कहा कि रांची से महज 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित डिवीजन में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि बैठक में रखी गयी मांगों पर एक्शन प्लान तैयार कर 30 दिनों में सूचित किया जाना चाहिए।
कंट्रेक्ट वर्क में लोकोल लोगों को रोजगार मिले : दीपक प्रकाश
राज्यसभा सदस्य दीपक प्रकाश ने कहा कि रेलवे में कंट्रेक्ट पर होने वाले काम में लोकल लोगों को रोजगार मिलना चाहिए। इस बात को कांट्रेक्ट के नियम व शर्तों में शामिल किया जाना चाहिए। माल ढुलाई में नंबर वन बनने से काम नहीं चलेगा। सामाजिक कार्य में भी नंबर वन होना होगा। स्कूल बनवाया जाये, अन्य काम भी होना चाहिए। कोरोना काल में जिन ट्रेनों का ठहराव स्टेशनों पर बंद हुआ था, उसे फिर से शुरू किया जाये। धनबाद स्टेशन के समीप स्थित इंडियन ऑयल व हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के शिफ्ट होने के बाद जो जगह खाली हुई है, वह नशेड़ियों का अड्डा बन रहा है। इसलिए यहां पार्क का निर्माण होना चाहिए।
बैठक की शुरुआत में जीएम अनुपम शर्मा ने सांसदों व सांसद के प्रतिनिधि का स्वागत किया। जीएम ने कहा कि धनबाद डिवीजन की ओर से यात्री सुविधा की दिशा में कई महत्वपूर्ण कार्य किये गये है। 17 स्टेशनों के प्लेटफॉर्म ऊंचा किया गया है। दो स्टेशनों के प्लेटफॉर्म का विस्तार किया गया। 14 स्टेशनों पर दिव्यांग शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराया गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में धनबाद डिवीजन ने माल लदान व इससे प्राप्त आय में इंडियन रेलवे के सभी डिवीजनों में प्रथम स्थान प्राप्त करने का गौरव हासिल किया है। यात्री सुविधा के क्षेत्र में रांची और पटना के मध्य विश्वस्तरीय अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त वंदे भारत ट्रेन का परिचालन शुरू किया गया है। सांसदों से प्राप्त बहुमूल्य सुझाव भविष्य में रेल विकास कार्यों की रूप-रेखा तय करने में काफी सहायता मिलेगी।
बैठक में चतरा एमपी सुनील कुमार सिंह, पलामू एमपी विष्णु दयाल राम, गिरिडीह एमपी चंद्र प्रकाश चौधरी तथा राज्य सभा के सदस्य राम शकल के अलावा शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी के प्रतिनिधि कामाख्या नारायण सिंह, एमपी अजय प्रताप सिंह के प्रतिनिधि विक्रम सिंह चंदेल, गया एमपी विजय कुमार के प्रतिनिधि नागेंद्र यादव, हजारीबाग एमपी जयंत सिन्हा के प्रतिनिधि चंद्र भूषण प्रसाद, सांसद हरदीप सिंह पुरी व सांसद पकौड़ी लाल के प्रतिनिधि श्रीकृष्ण गौतम, सांसद समीर उरांव के प्रतिनिधि अरुण कुमार जोशी, सांसद धीरज प्रसाद साहू के प्रतिनिधि सुखैर भगत, सांसद महुआ मांझी के प्रतिनिधि लाखी सोरेन तथा सांसद आदित्य प्रसाद के प्रतिनिधि चंद्रशेखर सिंह उपस्थित थे।