Chatra : पुलिस और TSPC उग्रवादियों में एनकाउंटर, बच निकला 15 लाख का इनामी आक्रमण गंझू
झारखंड के चतरा जिले के कुंदा पुलिस स्टेशन एरिया के अनगड़ा जंगल में झारखंड जगुआर और TSPC के बीच एनकाउंटर हुई है। हालांकि, इस एनकाउंटर मेंदोनों ओर से किसी को कोई क्षति नहीं हुई है। एनकाउंटर के बाद पुलिस ने भारी मात्रा में आर्म्स, कारतूस एवं अन्य सामान बरामद किया है।
चतरा। झारखंड के चतरा जिले के कुंदा पुलिस स्टेशन एरिया के अनगड़ा जंगल में झारखंड जगुआर और TSPC के बीच एनकाउंटर हुई है। हालांकि, इस एनकाउंटर मेंदोनों ओर से किसी को कोई क्षति नहीं हुई है। एनकाउंटर के बाद पुलिस ने भारी मात्रा में आर्म्स, कारतूस एवं अन्य सामान बरामद किया है।
यह भी पढ़ें:धनबाद रेल मंडल संसदीय समिति की बैठक,सांसदों ने पैसेंजर सुविधाओं में बढ़ोतली को ले दिये कई सुझाव
सर्च अभियान के दौरान 01 विदेशी पिस्टल, 25 जिंदा गोली, 02 मैगजीन, 03 मोबाईल एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री बरामद
— Chatra Police (@ChatraPolice) July 7, 2023
पुलिस अधीक्षक महोदय,चतरा का सभी नक्सली संगठनों के सदस्यों से आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति “नई दिशा” का लाभ उठाकर मुख्यधारा से जुड़ने की अपील ।@JharkhandPolice pic.twitter.com/kpU9kS5n32
एसपी राकेश रंजन ने बताया कि तृतीय सम्मेलन प्रस्तुति कमेटी (टीएसपीसी) के रीजनल कमांडर एवं दुर्दांत उग्रवादी 15 लाख का इनामी आक्रमण गंझू उर्फ आक्रमण उर्फ रवींद्र गंझू के दस्ते के साथ एनकाउंटर हुई है। इसके बाद सर्च ऑपरेसन चलाया गया, जिसमें एक विदेशी पिस्टल (चेक गणराज्य निर्मित), 25 कारतूस, दो मैगजीन, तीन की-पैड मोबाइल और दैनिक उपयोग का अन्य सामग्री बरामद हुए हैं।
आक्रमण गंझू जंगल में एक्टिव
एसपी ने बताया कि सूचना मिली थी कि 15 लाख का इनामी उग्रवादी आक्रमण गंझू दस्ते के साथ कुंदा पुलिस स्टेशन एरिया के अनगड़ा जंगल में एक्टिव है। इस सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक रेड के लिए जिला पुलिस एवं झारखंड जगुआर का ज्वाइंट ऑपरेशन टीम गठित किया गया। पुलिस टीम शुक्रवार को जैसे ही अनगड़ा जंगल पहुंची, वैसे ही उग्रवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी। जवानों ने जवाबी कार्रवाई के लिए मोर्चा संभाला और फायरिंग शुरू कर दी। दोनों ओर से एक से डेढ़ घंटे तक गोलीबारी होती रही। इसके बाद टीएसपीसी उग्रवादी अपनी कमजोर स्थिति को देखते हुए जंगलों का लाभ उठाकर नौ दो ग्यारह हो गये। भागते उग्रवादियों ने आर्म्स व कारतूस छोड़ गये। एनकाउंटर के बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
एसपी ने नक्सलियों को चेतावनी देते हुए कहा है कि हिंसावादी विचारधारा को छोड़कर सरेंडर करें। झारखंड सरकार की सरेंडर एवं पुनर्वास नीति नई दिशा का लाभ लेकर मुख्य धारा में जुड़े अन्यथा कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई करते हुए फरार नक्सलियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।