धनबाद: SSP ने कोयला चोरी पर रोक के लिए थानेदारों को दिये सख्त निर्देश, क्रिमिनलों व वारंटियों को पकड़ने के लिए चलायें स्पेशल ड्राइव
एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने थानेदारों को कोयला चोरी पर रोक लगाने का शक्त निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि थानेदार खुद कोयला चोरी पर अंकुश लगायें। अगर डिस्ट्रिक हेडक्वार्टर की टीम अगर कोयला चोरों को पकड़ेगी तो संबंधित थानेदार को जिम्मेवार माना जायेगा। एसएसपी शुक्रवार को ने Crime Meeting में केस डिस्पोजल व वारंटियों की धरपकड़ में शिथिलता को लेकर चिंता जाहिर की।
- थानेदार खुद कोयला चोरी पर अंकुश लगायें
धनबाद। एसएसपी असीम विक्रांत मिंज ने थानेदारों को कोयला चोरी पर रोक लगाने का शक्त निर्देश दिया है। उन्होंने कहा है कि थानेदार खुद कोयला चोरी पर अंकुश लगायें। अगर डिस्ट्रिक हेडक्वार्टर की टीम अगर कोयला चोरों को पकड़ेगी तो संबंधित थानेदार को जिम्मेवार माना जायेगा। एसएसपी शुक्रवार को ने Crime Meeting में केस डिस्पोजल व वारंटियों की धरपकड़ में शिथिलता को लेकर चिंता जाहिर की।
उन्होंने थानेदारों से कहा कि धनबाद में पेंडिंग केस की तुलना में डिस्पोजल का आंकड़ा काफी कम है। पुलिस हेडक्वार्टर से केस डिस्पोजल को लेकर लगातार निर्देश जारी हो रहा है। केस डिस्पोजल पर गंभीरता से काम करें। कांड में फरार आरोपितों को पकड़ें। जरूरत पड़े तो वीकह में दो बार स्पेशल ड्राईव चलाएं। उन्होंने कहा कि पुलिस को किसी भी मामले में पार्टी बनने की जरूरत नहीं है। बीसीसीएल की आउटसोर्सिंग में अगर कोई विवाद होता है तो पुलिस पहले लॉ एंड ऑर्डर संभाले।निष्पक्ष कार्रवाई करें।
एसएसपी ने टाउन के हर चौक चौराहे पर पुलिस एक्टिविटी दिखे इसकी व्यवस्था सुनिश्चित कराने के लिए कहा है। इसके लिए सीसीआर, ट्रैफिक, पुलिस पेट्रोलिंग, टाइगर तथा चेकपोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों को एक समय में ही टाउन एरिया में एक्टिव करने का आदेश दिया है। जिला पुलिस कप्तान का पदभार संभालने के बाद श्री मिंज की पहली क्राइम मीटिंग थी। एसएसपी ने वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए ही मीटिंग में सभी ओसी से परिचय प्राप्त किया। आज सिटी एरिया के पुलिस स्टेशन न ओपी की क्राइम मीटिंग हुई। रुरल एरिया की क्राइम मीटिंग शनिवार को होगी।