धनबाद: शूटर अमन सिंह ने पुलिस पर लगाया आरोप, कहा-क्रिमिनलों के साथ मिलकर रची जा रही है मर्डर की साजिश

एक्स डिप्टी मेयर नीरज समेत चार लोगों की मर्डर के आरोपित झनबाद जेल में बंद यूपी निवासी शूटर अमन सिंह ने कोर्ट से अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगाई है। अमन ने कोर्ट में बुधवार को दायर आवेदन में कहा कि पुलिस मुझे जान से मरवा देना चाहती है। इसके लिए मेरे खिलाफ साजिश रची जा रही है। 

धनबाद: शूटर अमन सिंह ने पुलिस पर लगाया आरोप, कहा-क्रिमिनलों के साथ मिलकर रची जा रही है मर्डर की साजिश
  • जेल में बंद अमने कहा पुलिस मेरी जीवन लीला समाप्त करना चाहती

धनबाद। एक्स डिप्टी मेयर नीरज समेत चार लोगों की मर्डर के आरोपित झनबाद जेल में बंद यूपी निवासी शूटर अमन सिंह ने कोर्ट से अपनी जान की सुरक्षा की गुहार लगाई है। अमन ने कोर्ट में बुधवार को दायर आवेदन में कहा कि पुलिस मुझे जान से मरवा देना चाहती है। इसके लिए मेरे खिलाफ साजिश रची जा रही है। 

धनबाद में चल रहा जंगल राज पार्ट 2 , डॉक्टर व बिजनसमैन को मिल रही धमकी, लॉ एंड ऑर्डर धवस्त : राज सिन्हा
अमन ने कहा कि धनबाद जेल से बाहर शिफ्ट करने का प्लारन मर्डर की साजिश का ही हिस्सा है। रास्तेस में ही मेरा खेल खत्म करने की साजिश चल रही है। क्रिमिनलों का इसमें  पुलिस का पूरा सहयोग है। वे मेरा कभी भी काम तमाम कर सकते है। क्रिमिनलों को पुलिस का संरक्षण प्राप्त है। वो मुझे नहीं छोड़ेंगे। इस खेल की सबसे बड़ी खिलाड़ी पुलिस है। पुलिस जिसे जब चाहे जहां उसका राम-राम सत्य करवा सकती है। मुझे ऐसी मौत नहीं मरना हुजूर। मेरी सुरक्षा बढ़ा दी जाए।
प्रशासन पर लगाये आरोप

अमन सिंह ने आरोप लगाया है कि प्रशासन उसे धनबाद जेल से बाहर भेजना चाहता है ताकि रास्ते में ही उसकी मर्डर कर दी जाए। अमन ने आरोप लगाया है कि जेल में भी प्रशासन के लोगों ने उसे धमकी दी है। अमन ने आशंका जताई है कि धनबाद जेल से बाहर ले जाते समय प्रशासन क्रिमिनलों के सहयोग से उसकी मर्डर करवा देगा। इसलिए कोर्ट उसे सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश दे। अमन के इस आवेदन का अपर लोक अभियोजक वीरेंद्र कुमार ने पुरजोर विरोध करते हुए कहा कि कैदियों की सुरक्षा की जिम्मेवारी प्रशासन की है। सुरक्षा के दृष्टिकोण से ही किसी कैदी को एक जेल से दूसरे जेल में शिफ्ट किया जाता है। दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने जेल प्रशासन से सुरक्षा की बाबत रिपोर्ट तलब की है।

कोर्ट के रिपोर्ट मांगते ही रेस हुई पुलिस

अमन के आवेदन पर रिपोर्ट तलब करने की सूचना जैसे जेल प्रशासन को मिली जेल प्रशासन ने जिले के सीनीयर पुलिस अफसरों को इसकी सूचना दी। एसपी, डीएसपी और धनबाद थानेदार दोपहर 3:30 बजे जेल गेट का मुआयना करने पहुंचे। जेल गेट के मेन गेट के समीप बैरियर लगवा दी गई। वहां 24 घंटे पुलिस बल के जवानों की तैनाती का आदेश दिया गया। पुलिस बल के बैठने के लिए जेल गेट के आगे टेंट निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है। पुलिस अफसरों ने पुलिस बल को सभी पैनी नजर रखने का आदेश दिया है। जेल गेट में मुलाकात करने वालों की अब रजिस्टर मेंटेन की जायेगी ।वहीं बिना आधार कार्ड के कोई बंदी से मिल भी नहीं सकेंगे। बंदियों से मुलाकात करने वाले लोगों को अब यह बताना होगा कि वह किस बंदी से मिलने जा रहे हैं जेल गेट में उसके घुसने और बाहर निकलने का समय भी अब रजिस्टर में मेंटेन किया जायेगा। ताकि हर किसी संदिग्ध चेहरे पर नजर रखी जा सके। अब तक कोर्ट के कार्य अवधि के दौरान ही जेल गेट के समीप स्थित हाजत के पास और कोर्ट कैंपस में पुलिस बल की तैनाती रहती है जबकि जेल के मेन गेट पर जेल प्रशासन की अपनी सुरक्षा व्यवस्था होती है।