धनबाद में चल रहा जंगल राज पार्ट 2 , डॉक्टर व बिजनसमैन को मिल रही धमकी, लॉ एंड ऑर्डर धवस्त : राज सिन्हा
बीजेपी एमएलए राज सिन्हा ने कोयला राजधानी धनबाद में बढ़ते क्राइम व डॉक्टर तथा बिजनसमैन को मिल रही धमकी के लिए पुलिस को जिम्मेादार ठहराया है। राज सिन्हा ने कहा कि धनबाद में जंगल राज पार्ट-2 चल रहा है। इसके खिलाफ पांच मई को बीजेपी कार्यकर्ता के रणधीर वर्मा चौक पर धरना देंगे। धरना में एक्स सीएम बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी भी भाग लेंगे। इसके बाद आगे की रणनीति तैयार कर गिरती कानून व्यवस्था के खिलाफ छेड़ा जायेगा।
- जंगलराज के खिलाफ धरने में शामिल होंगे बाबूलाल मरांडी
- पुलिस आफसरों को भाजपाई भेंट करेगी चूड़ियां
धनबाद। बीजेपी एमएलए राज सिन्हा ने कोयला राजधानी धनबाद में बढ़ते क्राइम व डॉक्टर तथा बिजनसमैन को मिल रही धमकी के लिए पुलिस को जिम्मेादार ठहराया है। राज सिन्हा ने कहा कि धनबाद में जंगल राज पार्ट-2 चल रहा है। इसके खिलाफ पांच मई को बीजेपी कार्यकर्ता के रणधीर वर्मा चौक पर धरना देंगे। धरना में एक्स सीएम बीजेपी विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी भी भाग लेंगे। इसके बाद आगे की रणनीति तैयार कर गिरती कानून व्यवस्था के खिलाफ छेड़ा जायेगा।
झारखंडः PFLI सबजोनल कमांडर लाका पाहन पुलिस एनकाउंटर में मारा गया, पांच लाख का इनाम था प्रस्तावित
बीजेपी एमएलए बुधवार को अपने आवासीय कार्यालय में ने प्रेस कांफ्रेस में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि पुलिस हाथों में चूड़ियां पहनकर अपने थानों या कार्यालयों में बैठ जाए, ताकि आम जनता को भी उसकी नाकामियों के बारे में पता चल सके।राज सिन्हा ने अन्य राजनीतिक दलों, बुद्धिजीवियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं से एक मंच पर आकर जंगलराज पार्ट 2 के खिलाफ आंदोलन में समर्थन देने की अपील की है। प्रेस कांफ्रेस में बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष संजय कुमार झा, श्रवण राय व मिल्टन पार्थ सारथी समेत अन्य उपस्थित थे। धनबाद में चल रहा है जंगलराज पार्ट 2
राज सिन्हा ने कहा कि धनबाद में जंगलराज पार्ट 2 चल रहा है। क्रिमिनल लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस के सामने बेखौफ घूम भी रहे हैं। लेकिन वह उनका कुछ भी बिगाड़ नहीं पा रही है। कोयलांचल में मर्डर, लूट, रंगदारी की घटनाएं आम हो गई हैं। क्रिमिनलों के भय से बिजनसमैन डॉक्टर, समाजसेवी धनबाद छोड़ने को मजबूर हैं। उन्हों्ने कहा कि पांच मई से बीजेपी कार्यकर्ता रोड पर उतरेंगे। पुलिस अफसरों को चूड़ियां भेंट करेंगे. ताकि वे इसे हाथों में पहनकर क्रिमिनलों के सामने सिर झुकाए रखें।धनबाद एमएलए ने कहा कि कोयलांचल सहित पूरे राज्य में कानून व्यावस्थान की स्थिति बेहद खराब है। क्रिमिनल दिन-दहाड़े मर्डर, लूट जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। हेमंत गवर्नमेंट क्राइम कंट्रोल करने में पूरी तरह विफल है। धनबाद के भाजपाई गुरुवार से सड़कों पर उतरेंगे। पहले दिन पुलिस अफसरों को चूड़ियां भेंट करेंगे।
डॉ. समीर की परेशानी से डीजीपी को कराया था अवगत
राज सिन्हा ने कहा कि धनबाद में 25 वर्षों से सेवा दे रहे फैमस डॉक्टर डॉ. समीर कुमार को क्रिमिनलों की धमकी की वजह से धनबाद छोड़ना पड़ा। डॉ. समीर कुमार मुझसे मिलकर बताया था कि 598 बार कॉल कर धमकी दी जा चुकी है। राज सिन्हास ने आरोप लगाया कि इसके बाद मैंने इस मुद्दे पर धनबाद एसएसपी और झारखंड के डीजीपी से बात की थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। अंतत: डॉ. समीर धनबाद छोड़कर चले गये।