धनबाद: सिटी सेंटर मार्केट के पार्किंग एरिया में स्ट्रीट वेंडरों के कब्जे से दुकानदार परेशान, डीसी, एसएसपी से कार्रवाई की मांग
सिटी सेंटर मार्केट के बाहर पार्किंग एरिया पर स्ट्रीट वेंडरों के कब्जे से मार्केट के दुकानदार परेशान हैं। कॉमर्शियल एसोसिएशन ऑफ सिटी सेंटर ने इस मामले में डीसी, एसएसपी,नगर आयुक्त, एसडीएम व एक्स मेयर को कंपलेन किया है
धनबाद। सिटी सेंटर मार्केट के बाहर पार्किंग एरिया पर स्ट्रीट वेंडरों के कब्जे से मार्केट के दुकानदार परेशान हैं। कॉमर्शियल एसोसिएशन ऑफ सिटी सेंटर ने इस मामले में डीसी, एसएसपी,नगर आयुक्त, एसडीएम व एक्स मेयर को कंपलेन किया है। ठेला खोमचा वालों को पार्किंग एरिया से हटाकर दूसरे जगह स्थानांतरित करने की मांग की है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष शीतल कुमार मिश्रा व अन्य पदाधिकारियों ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया वेंडरों को नही हटाये जाने पर एसोसिएशन चरणबद्ध आंदोलन करेगी। मार्केट परिसर में सभी व्यवसायी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने के लिए विवश होंगे। उन्होंने बताया मार्केट के बाहर 50 परसेंट तक ठेला खोमचा वालों ने महीनों से स्टॉल बंद कर जगह कब्जा करके रखे है। कॉम्प्लेक्स के चारो तरफ स्टॉल संचालकों का कब्जा है। स्टॉल लगे रहने की वजह से गाड़ियां पार्क नही हो पाती है। कस्टमर मार्केट आने से परहेज करते है।
मार्केट में लगभग 200 दुकानें है। स्टॉल संचालकों की वजह से व्यवसाय ठप पड़ गया है। ज्यादातर मार्केट के व्यवसायियों ने बैंक से लोन ले रखा है। व्यवसाय नही चलने से लोन चुकता करना भी मुश्किल पड़ रहा है। व्यापारियों का लोन एनपीए में जा चुका है। इस संदर्भ में कई बार जिला प्रशासन को अवगत कराया गया परन्तु अवैध कब्जा के विरुद्ध कोई ठोस कार्रवाई नही हुई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपाध्यक्ष अनिल कुमार मोकिम, अनिल खेमका, संयुक्त सचिव मो एसए रहमान, सचिव सचिन सिंह सहित एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी मौजूद थे।