Dhanbad: SNMMCH में आउटसोर्स कर्मियों की स्ट्राइक समाप्त , MLA ढुल्लू महतो ने मिनिस्टर व सेकरेटरी से की बात

कोयला राजधानी धनबाद से सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (SNMMCH) में छंटनी के विरोध में आउटसोर्स कर्मियों की स्ट्राइक छठे दिन बुधवार को समाप्त हो गयी। बीजेपी के बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो की पहल पर 97 आउटसोर्स कर्मियों की छंटनी पर पुनर्विचार के हेल्थ डिपार्टमेंट के आश्वासन पर कर्मी काम पर लौटने को राजी हो गये।

Dhanbad: SNMMCH में आउटसोर्स कर्मियों की स्ट्राइक समाप्त , MLA ढुल्लू महतो ने मिनिस्टर व सेकरेटरी से की बात
ढुल्लू की पहल पर सट्राइक समाप्त।
  • मिला पुनर्विचार का आश्वासन
  • 97 कर्मियों का छंटनी का आदेश वापस करने का मौखिक आश्वासन 

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद से सबसे बड़े सरकारी हॉस्पिटल शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (SNMMCH) में छंटनी के विरोध में आउटसोर्स कर्मियों की स्ट्राइक छठे दिन बुधवार को समाप्त हो गयी। बीजेपी के बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो की पहल पर 97 आउटसोर्स कर्मियों की छंटनी पर पुनर्विचार के हेल्थ डिपार्टमेंट के आश्वासन पर कर्मी काम पर लौटने को राजी हो गये।

यह भी पढ़ें:Dhanbad: पुटकी में ऑटो ड्राइवर मर्डर, क्रिमिनलों ने फोड़ दी दोनों आंखें
आउटसोर्स कर्मियों की स्ट्राइक समाप्त होने के बाद अब  गुरुवार से SNMMCH में स्थिति सामान्य होने की संभावना जतायी जा रही है। आउटसोर्स कर्मियों के समर्थन में बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो बुधवार को दोपहर SNMMCH पहुंचे। ढुल्लू महतो ने हेल्थ मिनिस्टर बन्ना गुप्ता और स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव (एसीएस) अरुण कुमार सिंह से फोन पर वार्ता की। एमएलए ने बताया कि एसीएस ने आश्वासन दिया है कि फिलहाल किसी कर्मी की छंटनी अगले आदेश तक नहीं होगी। जल्द ही इस संबंध में हेल्थ डिपाटर्मेंट द्वारा SNMMCH सुपरिटेंडेंट को पत्र निर्गत किया जायेगा।ढुल्लू महतो ने कहा कि सभी के प्रयास का नतीजा है कि आउटसोर्स कर्मियों का आंदोलन सफल रहा। हॉस्पिटल संचालन में लगभग एक हजार कर्मियों की जरूरत है। ऐसे में छंटनी का सवाल ही नहीं उठता।
स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग ने एसएनएमएमसीएच के आउटसोर्स कर्मियों की संख्या निर्धारित करते हुए 425 से 328 करने का निर्देश दिया था। इसके विरोध में छह दिनों से कर्मी हड़ताल पर थे। इस कारण SNMMCH में चिकित्सा व्यवस्था चरमरा गयी थी।
एमएलए ने आंदोलनकारियों को पिलाया जूस
मिनिस्ट व एसीएस से वार्ता के बाद एमएलए ढुल्लू महतो ने SNMMCH सुपरिटेडेंट डॉ अरुण कुमार बरनवाल व आउटसोर्स एजेंसी एमएस फ्रंटलाइन बिजनेस सोल्यूशन के प्रतिनिधि को बुलवाया। इसके बाद एमएलए जूस पिलाकर आउटसोर्स कर्मियों की स्ट्राइक समाप्त करायी। इसके बाद शाम चार बजे से कर्मी अपने-अपने काम पर लौटने लगे।
मेन पावर की दोबारा करेंगे समीक्षा
स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अरूण कुमार सिंह ने संपर्क करे पर कहा है कि एसएनएमएमसीएच के आउटसोर्स कर्मियों की मांग पर विचार किया जायेगा। फिलहाल सभी को काम पर लौटने को कहा गया है। सुपरिटेंडेंट द्वारा सौंपी गयी मैनपावर की लिस्ट की दोबारा समीक्षा कर आगे की कार्रवाई करेंगे।