धनबाद: रामगढ़ में विवाहिता प्रेमिका के साथ संदिग्ध अवस्था में पकड़ाया सब इंस्पेक्टर सतेंद्र पाल सस्पेंड
रामगढ़ जिले के पतरातू थाना जयनगर गांव में रविवार की रात अपनी विवाहिता प्रेमिका के साथ संदिग्ध अवस्था में पकड़ाने वाला धनबाद पुलिस का सब इंस्पेक्टर सतेंद्र पाल को सस्पेंड कर दिया है गया है।
धनबाद। रामगढ़ जिले के पतरातू थाना जयनगर गांव में रविवार की रात अपनी विवाहिता प्रेमिका के साथ संदिग्ध अवस्था में पकड़ाने वाला धनबाद पुलिस का सब इंस्पेक्टर सतेंद्र पाल को सस्पेंड कर दिया है गया है।
एसएसपी संजीव कुमार ने पुलिस लाइन में पोस्टेड सब इंस्पेक्टर सतेंद्र पाल को सस्पेंड किये जाने संबंधी आदेश जारी कर दिया है।
सतेंद्र पाल ड्यूटी में रहते हुए बिना छुट्टी लिए व सीनीयर अफसरों को सूचना दिये ही दूसरे जिला चला गया था। एक महिला के साथ संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया। रामगढ़ एसपी ने भी सतेंद्र पाल के खिलाफ रिपोर्ट भेजी थी। कांस्टेबल से डिपार्टमेंटल एग्जाम देकर सब इंस्पेक्टर बना सतेंद्र पाल की अभी ट्रेनिंग भी पूरी नहीं हुई है।
धनबाद जिला में पोस्टेड सतेंद्र पाल की कार्यप्रणाली विवादास्पद रही है। बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन में पीएसआइ के रुप में पोस्टिंग के दौरान गैंग ऑफ वासेपुर मामले में विवाद में आये थे। रेड से पहले सूचना देने का आरोप लगा था। वीडीओ भी वायरल हुआ था। मामले की जांच में एक डीएसपी ने क्लीन चीट दे दी थी।
उल्लेखनीय है कि सब इंस्पेक्टर सत्येंद्र पाल रविवार की रात रामगढ़ जिले के पतरातू पुलिस स्टेशन एरिया अंतर्गत जयनगर गांव में एक महिला के कमरे में संदिग्ध अवस्था में पकड़ा गया था। जिंदल स्टील प्लांट में कार्यरत महिला का हसबैंड नाइट ड्यूटी पर था। सब इंस्पेक्टर सतेंद्र पाल चाहरदिवारी फांदकर महिला के कमरे में चला गया। महला के ससुरालवालों के शोर मचाने पर सतेंद्र पाल वहां से भागने लगा। ग्रामीणों ने सब इंस्पेक्टर को खदेड़ कर पकड़ लिया। दमकर पिटाई के बाद पतरातू पुलिस को सौंप दिया गया। हालांकि महिला ने पुलिस को ब्यान दिया कि सतेंद्र पाल उसका परिचित है। इसके बाद सब इंस्पेक्टर के खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं की गयी थी।