धनबाद: BCCL स्टाफ फकीरचंद महतो का सस्पेंशन वापस,  सात दिन बाद उठी पार्वती की अर्थी, वार्ता में सहमति

बीसीसीएल पुटकी बलिहारी एरिया ऑफिस में फंदे से लटकती मिली युवती पार्वती उर्फ उसना कुमारी (30) की बॉडी का सात दिन बाद रविवार की रात अंतिम संस्कार कर दिया गया। वह बीसीसीएल से निलंबित किए गए पुटकी बलिहारी एरिया के कर्मी व पुटकी के प्रेम नगर निवासी फकीर चंद्र महतो की पुत्री थी। पार्वती की बॉडी को पीबी एरिया ऑफिस के बाहर फ्रीजर में रखकर परिजनों के साथ ग्रामीण सात दिनों से धरना-प्रदर्शन कर रहे थे। 

धनबाद: BCCL स्टाफ फकीरचंद महतो का सस्पेंशन वापस,  सात दिन बाद उठी पार्वती की अर्थी, वार्ता में सहमति

धनबाद। बीसीसीएल पुटकी बलिहारी एरिया ऑफिस में फंदे से लटकती मिली युवती पार्वती उर्फ उसना कुमारी (30) की बॉडी का सात दिन बाद रविवार की रात अंतिम संस्कार कर दिया गया। वह बीसीसीएल से निलंबित किए गए पुटकी बलिहारी एरिया के कर्मी व पुटकी के प्रेम नगर निवासी फकीर चंद्र महतो की पुत्री थी। पार्वती की बॉडी को पीबी एरिया ऑफिस के बाहर फ्रीजर में रखकर परिजनों के साथ ग्रामीण सात दिनों से धरना-प्रदर्शन कर रहे थे। 

धनबाद: हर्ल में मृत इलेक्ट्रीशियन की वाइफ को मिलेगा 35 लाख मुआवजा, त्रिपक्षीय वार्ता के बाद आंदोलन समाप्त
टुंडी के जेएमएम एमएलए मथुरा प्रसाद महतो एवं बाघमारा बीजेपी एमएलए ढुल्लू महतो के नेतृत्व में रविवार देर शाम सर्किट हाउस में ग्रामीणों एवं बीसीसीएल मैनेजमेंट के बीच लिखित समझौता हुआ। इसके बाद बॉडीका अंतिम संस्कार करने के लिए ग्रामीण व परिजन तैयार हुए। वार्ता में बीसीसीएल मैनेजमेंट की ओर से बीसीसीएल के जीएमपी विद्युत साहा ने मृतयुवती के पिता फकीर चंद्र महतो का सस्पेंशन  तत्काल वापस ले लिया। हुए उन्हें ज्वाइन करने का आदेश दे दिया। जांच में निर्दोष पाए जाने पर सस्पेशन अवधि का भुगतान उन्हें कर दिया जायेगा।

पार्वती की मौत मामले में आरोपी पीबी एरिया के जीएम पीके मिश्रा एवं पीएम प्रभात कुमार का ट्रांसफर के लिए सक्षम अफसर के समक्ष विचारार्थ अग्रसारित करने  को लिखा जायेगा। जिस जमीन के लिए फकीर चंद्र को निलंबित किया गया था, उसके स्वामित्व की जांच के लिए कमेटी बनेगी। इसमें बीसीसीएल मैनेजमेंट, ग्रामीण एवं सरकार के प्रतिनिधि रहेंगे। जांच में जमीन रैयती पाई गई तो मुआवजा देने के बाद ही मैनेजमेंट उस जमीन का इस्तेमाल करेगा। समझौता हुआ कि फकीर चंद्र महतो समेत गांव के अन्य लोगों के साथ मैनेजमेंट का बेहतर संबंध रहेगा। 
सर्किट हाउस में हुई वार्ता में बीसीसीएल की ओर से जीएमपी विद्युत शाहा, सीपीएम सुबोध कुमार सिंह, सुनील कुमार एचओडी (प्रशासन), बीआर टुड्डू एपीएम पीबी एरिया के अलावा पार्वती के पिता फकीर चंद्र महतो, सुंदरी महतो, रघुनाथ प्रसाद आदि मौजूद थे.। एमएलए मथुरा प्रसाद महतो व ढुल्लू महतो ,पूर्व वार्ड पार्षद व झामुमो उलगुलान के नेता गणपत महतो, सुंदरी देवी, सूर्यदेव चौधरी, चिंताराम महतो, रणजीत महतो आदि शामिल थे।

यह था मामला

फकीरचंद महतो की बेटी पार्वती की बॉडी 21 मार्च को पीबी एरिया ऑफिस के शौचालय में फंदे से लटकता मिला था। बीसीसीएल मैनेजमेंट वार्ती के पिता फकीर चंद्र महतो को अलगड़िया स्थित जमीन पर कंपनी को रोड नहीं बनाने देने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया था।। पार्वती की मौत के बाद उसके भाई मोहन कुमार महतो ने पुटकी पुलिस स्टेशन पुलिस को लिखित था कि पार्वती अपने पिता का सस्पेंशन वापस करने की गुहार लगाने ऑफिस गई थी। जीएम पीके मिश्रा एवं पीएम प्रभात कुमार ने धमकी दी थी कि जब तक उस जमीन पर सड़क बनने नहीं दोगी, तुम्हारे पिता को नौकरी वापस नहीं मिलेगी। दोनों अफशरों ने प्रताड़ित कर पार्वती की मर्डर कर दी। घटना के बाद से ही ग्रामीण एरिया ऑफिस के बाहर बॉडी रखकर धरना-प्रदर्शन कर रहे थे।

टुंडी एमएलए मथुरा महतो ने कहा कि पीड़ित परिजन एवं ग्रामीणों ने जो मांग रखी थी, उसे बीसीसीएल मैनेजमेंट ने स्वीकार कर लिया है। लिखित समझौता हुआ है। हत्या के आरोपित दोनों अफसरो के मामले में कानून अपना काम करेगा।बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो ने कहा है कि बीसीसीएल प्रबंधन ने लिखित समझौता किया है। पीड़ित परिजनों को इंसाफ मिला है। उनकी मांगों को मनवाने का काम किया गया है। समझौते के बाद बॉडी को अंतिम संस्कार परिजनों ने कर दिया है। 

सीएम से मिले थे राज सिन्हा

धनबाद एमएलए राज सिन्हा ने 25 मार्च को मामले की जांच को लेकर सीएम हेमंत सोरेन से मुलाकात की थी। एमएलए ने सीएम ने मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग की। इसके बाद सीएम ने पार्वती की मौत मामले में CID जांच का भी आदेश दे दिया है .
विधानसभा में भी गूंजा था मामला
पार्वती की मौत को लेकर राजनीति गरमा गई थी।बीजेपी, आजसू, झामुमो के अलावा 1932 का खतियान समर्थक एक्स एमएलए अमित महतो व जयराम महतो ने भी इस मुद्दे को भाजपा उठाया था। पीड़ित परिजनों ने अपना एमएलए मथुरा महतो एवं ढुलू महतो पर भरोसा जताया। मैनेजमेंट से वार्ता के लिए परिवार ने दोनों को अधिकृत किया था।