धनबाद: हर्ल में मृत इलेक्ट्रीशियन की वाइफ को मिलेगा 35 लाख मुआवजा, त्रिपक्षीय वार्ता के बाद आंदोलन समाप्त

हिंदुस्तान रसायन एंड उर्वरक लिमिटेड (हर्ल) के सिंदरी प्रोजेक्ट में कार्य के दौरान जान गवांने वाले इलेक्ट्रीशियन राजू विश्वकर्मा की वाइफ रंजू देवी को 35 लाख रुपये मुआवजा मिलेगा। झरिया सीओ प्रमेश कुशवाहा के हस्तक्षेप के बाद रविवार को पीडीआइएल गेस्ट हाउस में हर्ल मैनेजमें व एएनआइ कंपनी के साथ हुई त्रिपक्षीय वार्ता में इस पर सहमति बनी। वार्ता के बाद दो दिनों से चला आ रहा गेट जाम आंदोलन समाप्त हो गया।

धनबाद: हर्ल में मृत इलेक्ट्रीशियन की वाइफ को मिलेगा 35 लाख मुआवजा, त्रिपक्षीय वार्ता के बाद आंदोलन समाप्त
  • घटना की जांच के लिए पांच सदस्यीय कमेटी गठित

धनबाद। हिंदुस्तान रसायन एंड उर्वरक लिमिटेड (हर्ल) के सिंदरी प्रोजेक्ट में कार्य के दौरान जान गवांने वाले इलेक्ट्रीशियन राजू विश्वकर्मा की वाइफ रंजू देवी को 35 लाख रुपये मुआवजा मिलेगा। झरिया सीओ प्रमेश कुशवाहा के हस्तक्षेप के बाद रविवार को पीडीआइएल गेस्ट हाउस में हर्ल मैनेजमें व एएनआइ कंपनी के साथ हुई त्रिपक्षीय वार्ता में इस पर सहमति बनी। वार्ता के बाद दो दिनों से चला आ रहा गेट जाम आंदोलन समाप्त हो गया।

धनबाद: RCMS (राजेंद्र गुट) हुआ राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन, इंटक से मान्यता
समझौता के अनुसार, रंजू देवी को मुआवजा राशि का 15 लाख रुपये और बच्चों की परवरिश के लिए डेढ़-डेढ़ लाख रुपये दिये जायेंगे। एएनआइ कंपनी ने रंजू देवी को तत्काल 17.50 लाख रुपये का चेक व 50 हजार रुपया कैश दिये।  पीएफ का पांच लाख और इंश्योरेंस का आठ लाख रुपया मिलेगा।आपसी सहयोग से चार लाख रुपये श्राद्ध-कर्म से पूर्व देने की बात भी कही गयी। हर्ल ग्रुप के जीएम कामेश्वर झा ने कहा है कि घटना की जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम गठित की गयी है। जांच में जो भी खामी पायी जायेगी, उसे दूर किया जायेगा।

परिजन ने वापस लिया कंपलेन
उल्लेखनीय है कि हर्ल के  कैप्टिव पावर प्लांट के बायलर नंबर दो के गैस टर्बाइन जनरेटर में हवा के तेज प्रवाह में खिंच जाने से शुक्रवार की शाम राजू की मौत हो गयी थी। लगभग 54 घंटे बाद सकारात्मक वार्ता के बाद मृतक के परिजन ने घटना के संपंध में पुलिस स्टेशन में दी गयी कंपलेन को वापस ले लिया है। इसके बाद राजू विश्वकर्मा की बॉडीव एसएनएमएमसीएच के मर्चरी से भौंरा के गौरखूंटी आदर्श नगर स्थित आवास ले जाया गया।बॉडी का दाह संस्कार कर दिया गया है।
वार्ता में सीओ प्रमेश कुशवाहा, हर्ल के एचआर हेड कुंदन किशोर, टेक्निप के आरसीएम बब्बन सिंह, एएनआइ कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर देवव्रत सिंह, मृतक की पत्नी रंजू देवी, भाई, परिजन आदि मौजूद थे।