धनबाद: टाटा स्टील झरिया डिवीजन ने भारत रत्न जेआरडी टाटा की जयंती मनाई, दिव्यांगों को दिया बैसाखी बांटा
टाटा स्टील के झरिया डिवीजन ने गुरुवार को सभी कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए भारत रत्न जेआरडी टाटा की 117वीं जयंती धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर टाटा स्टील झरिया डिवीजन के जीएम संजय रजोरिया चीफ गेस्ट के रूप में उपस्थित थे।
धनबाद। टाटा स्टील के झरिया डिवीजन ने गुरुवार को सभी कोविड-19 प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए भारत रत्न जेआरडी टाटा की 117वीं जयंती धूमधाम से मनाई। इस अवसर पर टाटा स्टील झरिया डिवीजन के जीएम संजय रजोरिया चीफ गेस्ट के रूप में उपस्थित थे।
जामाडोबा स्थित जीएम ऑफिस में जेआरडी टाटा को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। मौके पर टाटा स्टील फाउंडेशन ने सूक्ष्म उद्यमों का समर्थन करने के लिए 19 एसएचजी सदस्यों को आवश्यक वस्तुएं प्रदान कीं। जामाडोबा और सिजुआ में एसएचजी के बीच कुल छह प्लास्टिक के क्रेट और 19 दरी (कपास के कालीन) वितरित किये गये।
बैठकों और अन्य सामाजिक समारोहों के दौरान एसएचजी सदस्यों के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा उचित तरीके से मार्केटिंग के साधन के रूप में इस्तेमाल के दोहरे उद्देश्य की पूर्ति करेंगे। क्रेटों का उपयोग न केवल एसएचजी सदस्यों द्वारा उगाई जाने वाली विभिन्न सब्जियों के भंडारण के लिए किया जा सकता है, बल्कि उपज को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाने के लिए भी किया जा सकता है।
स्पर्श केंद्र में दिव्यांगों (पीडब्ल्यूडी) और कुष्ठ रोग से पीड़ित लोगों के बीच बैसाखी/माइक्रो सेल्युलर रबर (एमसीआर) के जूते वितरित किए गए। टाटा स्टील झरिया डिवीजन के जीएम संजय रजोरिया ने 20 दिव्यांगों को बैसाखी प्रदान की।समारोह के तहत डिगवाडीह के एक शिक्षा केंद्र ‘आशा की किरण में स्टेशनरी किट वितरित किये गये। इस केंद्र में कमजोर पृष्ठभूमि के विद्यार्थियों को निःशुल्क कोचिंग दी जाती है। आज 25 विद्यार्थियों को किट प्रदान किया गया।
मौके पर पर मयंक शेखर, चीफ जामाडोबा ग्रुप, झरिया डिवीजन, टाटा स्टील, देबाशीष बनर्जी, चीफ एचआरबीपी, झरिया डिवीजन, टाटा स्टील, संतोष महतो, क्षेत्रीय सचिव (आरसीएमएस), डॉ आलोक, चीफ मेडिकल ऑफिसर, टीसीएच, जामाडोबा, कर्नल भवानी सिंह निर्वान, हेड, एडमिनिस्ट्रेशन, झरिया डिवीजन, टाटा स्टील, राजेश कुमार, यूनिट हेड टाटा स्टील फाउंडेशन समेत अन्य अफसर, यूनियन के प्रतिनिधि और डिवीजन के कर्मचारी आदि उपस्थित थे।