Dhanbad:तेतुलामारी थानेदार सस्पेंड, मैथन ओपी प्रभारी लाइन क्लोज तीन एएसआइ पर भी गिरी गाज
धनबाद के पुलिस कप्तान एचपी जनार्दन ने कमान संभालते सख्ती शुरु कर दी है। एसएसपी का चार्ज लेने के छठवें दिन जिले के दो थानेदारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।
धनबाद। धनबाद के पुलिस कप्तान एचपी जनार्दन ने कमान संभालते सख्ती शुरु कर दी है। एसएसपी का चार्ज लेने के छठवें दिन जिले के दो थानेदारों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। इससे पुलिस महकमे में खलबली मच गई है।इलिगल कोल बिजनसमैन को संरक्षण देने के आरोप में तेतुलामारी थानेदार रौशन कुमार को सस्पेंड कर दिया है। मवेशी तस्करों से सांठगांठ के आरोप में मैथनओपी प्रभारी विकास कुमार यादव को लाइन क्लोज कर दिया है।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: जमशेदपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, गैंगस्टर अखिलेश सिंह का शार्प शूटर हरीश पटना से अरेस्ट
नये पुलिस कप्तान का पहला एक्शन
जिला पुलिस की ओर से जारी प्रेस नोट में बताया गया है कि डीएसपी हेडक्वार्टर -वन -तीन और चार जनवरी की रात में पेट्रोलिंग, चेकिंग ड्यूटी के क्रम में पाया कि बरवाअड्डा , गोविंदपुर, निरसा एवं मैथन के कुछ पुलिस अफसर अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाह थे। इसके बाद मैथन ओपी प्रभारी विकास यादव को तत्काल पुलिस लाइन बुला लिया गया है।
वही, गोविंदपुर पुलिस स्टेशन के एएसआइ सरताज खान, बरवाअड्डा
पुलिस स्टेशन के एएसआइ संजय कुमार, मैथन ओपी के एएसआइ प्रमोद कुमार राय और पुलिस कांस्टेबल रमेश यादव, निरसा को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करते हुए डिपार्टमेंटल प्रोसिंडिंग के अधीन किया गया है।बताया गया है कि चार जनवरी के रात में गुप्त सूचना मिली कि तेतुलमारी पुलिस स्टेशन के गंडुआ बस्ती में कुछ व्यक्तियों द्वारा इलिगल कोल बिजनस किया जा रहा है। उसके सत्यापन के लिए एक स्पेशल टीम भेजी गई। उक्त स्थल से इलिगल ट्रक बरामद हुआ है। इसके बाद तेतुलमारी थाना प्रभारी रोशन कुमार को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया गया है।
पुलिस सोर्सेज के अनुसार, एसएसपी एचपी जनार्दन को मैथन ओपी
प्रभारी विकास कुमार यादव की पशु तस्करों के सिंडिकेट से सांठगांठ कर उन्हें मदद पहुंचाने की कंपलेन मिली थी। आरोप है कि निरसा के शमशाद खान नामक गो तस्कर के सिस्टम से बाहर जो भी इस धंधे में हाथ डालता था, उसकी गाड़ी को शमशाद मैथन ओपी प्रभारी से पकड़वा देता था। मैथन ओपी प्रभारी ने शुक्रवार की सुबह मवेशियों से लदे एक कंटेनर को पकड़ा था। जब इसकी कंपलेन एसएसपी को मिली, तो उन्होंने रूरल एसपी कपिल चौधरी से जांच कराई। रुरल एसपी शुक्रवार की शाम मैथन ओपी पहुंचे और मामले की जांच की। एसपी की जांच रिपोर्ट के आधार पर मैथन ओपी प्रभारी पर एसएसपी ने कारवाई की है।
तेतुलामारी थानेदार रौशन कुमार कथित स्पाई से सांठगांठ कर इलाके में इलिगल कोल कारोबारियों को संरक्षण देने के आरोप में सस्पेंड किया गया है। तेतुलामारी पुलिस स्टेशन एरिया के गंडुआ में गुरुवार की देर रात अवैध कोयला डिपो पर रेड में मात्रा में चोरी का कोयला लदे तीन ट्रक सहित तीन तस्करों को पकड़ा गया था।
अवैध कोयला लदा तीन ट्रक एवं 95 टन कच्चा कोयला जप्त
तेतुलमारी पुलिस स्टेशन एरिया अन्तर्गत गन्डुवा बस्ती के छाताटांड़ में अवैध कोयला लदा हुआ तीन ट्रक एवं रखा हुआ 95 टन कच्चा कोयला जप्त किया गया था। एसएसपी धनबाद को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर दिनांक-04.01.2023 की रात्रि में स्पेशल टीम द्वारा धनबाद जिला के तेतुलमारी गन्डुवा बस्ती के छाताटांड़ से अवैध कोयलालदा हुआ तीन ट्रक एवं रखा हुआ 50 टन कच्चा कोयला जप्त किया गया। मामले में संलिप्त चाँद बाबू अंसारी, मृत्यंजय पाण्डेय, सुनील कुमार, प्रमोद सिंह, विक्की लाला उर्फ अभिषेक श्रीवास्तव, समरेन्द्र सिंह, राजेश सिंह, मनीष सिंह, अरविन्द सिंह, रिंकू महतो एवं अन्य अज्ञात के विरूद्ध तेतुलमारी पुलिस स्टेशन में कांड संख्या-02/2024, दिनांक 05.01.2024, धारा-414/34 भा०द०वि०, धारा 04/21 MMRD Act 1957 & 09/13 JMPIMPTS Rules 2017 के अन्तर्गत FIR दर्ज की गयी है।
पुलिस ने मौके से चांद बाबू अंसारी, उम्र 26 वर्ष, पे० गफुर अंसारी, स्थायी पता सा०-दामबेड़ा, थाना-जयपुर, जिला-पुरूलिया (पश्चिम बंगाल), वर्तमान पता ग्राम-मोहनडीह, थाना-पिण्ड्राजोरा, जिला-बोकारो , मृत्यंजय पाण्डेय , उम्र करीब 29 वर्ष, पिता-हिरालाल पाण्डेय, पता ग्राम-बिराजपुर, थाना-बरवाअड्डा, जिला-धनबाद। सुनील कुमार, उम्र 18 वर्ष, पिता-बिरेन्द्र यादव, पता-भवारीकला, थाना-फतेहपुर, जिला-गया (बिहार) को अरेस्ट किया गया था। मौके से कोयला लदे तीन ट्रक व 95 टन कोयला जब्त किया गया था।