Dhanbad: गया पुल अंडरपास से मलबा हटा समतलीकरण किया गया, अब पेवर ब्लॉक लगेंगे

धनबाद के गया पुल अंडरपास से मलबा हटाकर समतलीकरण किया गया। अब सीमेंट-कंक्रीट पेवर ब्लॉक लगाने का कार्य शुरू होगा, जिससे यातायात में सुविधा होगी।

Dhanbad: गया पुल अंडरपास से मलबा हटा समतलीकरण किया गया, अब पेवर ब्लॉक लगेंगे
समतकरण का काम पूरा।

धनबाद। गया पुल अंडरपास से मलबा हटाकर समतलीकरण कर दिया गया है। अब अंडरपास में सीमेंट कंक्रीट पेवर ब्लॉक लगाये जायेंगे। यह जानकारी डीसी आदियत्य रंजन ने सोशल माडिया एक्स के माध्यम से दी है।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: झारखंड हाई कोर्ट से IAS विनय चौबे को झटका, बेल पिटीशन खारिज

डीसी आदित्य रंजन ने बताया है कि गया पुल अंडरपास के समतलीकरण कार्य की शुरुआत मंगलवार मध्यरात्रि से हुई। इस दौरान पहले चरण में श्रमिक चौक से बैंक मोड़ मार्ग का समतलीकरण किया गया। जबकि दूसरे चरण में बैंक मोड़ से श्रमिक चौक मार्ग का कार्य बीती रात पूरा हुआ। 45 मीटर हिस्से से मलबा हटाकर समतलीकरण किया गया है।वही अब अंडरपास में सीमेंट कंक्रीट पेवर ब्लॉक लगाये जायेंगे।