धनबाद: बीसीसीएल के डायरेक्टर्स की बीच कार्यों का बंटवारा, जेपी गुप्ता को नहीं मिला राकेश कुमार वाला डिपार्टमेंट

बीसीसीएल के डायरेक्टर्स के बीच कार्यों का फिर से बंटवारा किया गया है। डीटी (पी) राकेश कुमार के ३१ मार्च को रिटायरमेंट के बाद उनका एरिया चंचल गोस्वामी को दिया गया है।

धनबाद: बीसीसीएल के डायरेक्टर्स की बीच कार्यों का बंटवारा, जेपी गुप्ता को नहीं मिला राकेश कुमार वाला डिपार्टमेंट

धनबाद। बीसीसीएल के डायरेक्टर्स के बीच कार्यों का फिर से बंटवारा किया गया है। डीटी (पी) राकेश कुमार के ३१ मार्च को रिटायरमेंट के बाद उनका एरिया चंचल गोस्वामी को दिया गया है।

डीटी के पोस्ट पर एडीशनल चार्ज में ईसीएल की डीटी जेपी गुप्ता को डीटी (पीपी)  का प्रभार दिया गया है। वे चंचल गोस्वामी के पास रहे एरिया व डिपार्टमेंट का काम देखेंगे।। सक्षम प्राधिकार के निर्देश पर कंपनी सेकरेटरी बीके पारुई ने इस संबंध में गुरुवार ऑफिस ऑर्डर  जारी किया है।जेपी गुप्ता को बरोरा, ब्लॉक-२, गोविंदपुर, ईस्टर्न झरिया, वेस्टर्न झरिया, पुटकी-बलिहारी क्षेत्र, विक्रमशिला (बिहार) दिया गया है। हेडक्वार्टर के में प्रोजेक्ट एंड प्लानिंग, मटेरियल मैनेजमेंट, सेंट्रल सर्वे, जियाेलॉजी एंड ड्रिलिंग, फॉरेस्ट एंड इनवायरट, सिविल व अंडरग्राउंड एंड साइडिंग डिपार्टमेंट की भी जिम्मेवारी दी गयी हैं।

राकेश कुमार की जगह डीटी (पीपी) बने चंचल गोस्वामी के पास कतरास, सिजुआ, कुसुंडा, बस्ताकोला, लोदना, चांच विक्टोरिया एरिया, CCWO व सभी कोव वाशरियां का प्रभार रहेगा  उनके पास हेडक्वार्टर के सेफ्टी व रेस्क्यू, कांटैक्ट मैनेजमेंट सेल, ई एंड एम, डब्ल्यूसीडी, क्वालिटी कंट्रोल, ईं एंड टी, सिस्टम-ईआरपी, झरिया एक्शन प्लान, इस्टेट, एक्सकैवेशन जैसे डिपार्टमेंट की भी जिम्मेवारी रहेगी।राकेश कुमार के रहते ही उनसे लेकर मार्केटिंग व सेल्स डिपार्टमेंट डीएफ समीरण दत्ता को दे दिया गया था। यह डिपार्टमेंट फिलहाल दत्ता के पास ही रहने दिया गया है।

डीएफ समीरण दत्ता के पास मार्केटिंग व सेल्स के अलावा फिनांस, फंड, सेंट्रल अकाउंट्स एंड टैक्सेशन व पे सेक्शन, कॉस्ट एंड बजट रहेगा। डीपी पीवीकेआरएम राव पर्सनल एंड इंडस्ट्रियल रिलेशन, मैनपावर एंड रिक्रूटमेंट, वेलफेयर- कम्यूनिटी डेवलपमेंट, एक्जीक्यूटिव स्टैब्लिशमेंट, नॉन एक्जीक्यूटिव स्टैब्लिशमेंट, एडमिनिस्ट्रेशन, राजभाषा, मेडिकल सर्विसेस, ह्यूमैन रिसाेर्स डेवलपमेंट, पेंशन एंड पीएफ, पीआइओ, पब्लिक रिलेशन, सीएसआर, बीसीसीएल काेलकाता ऑफिस, सिक्योरिटी (सीआइएसएफ सहित), लीगल आदि डिपर्टमेंट रहेंगे।