धनबाद: चासनाला माइंस एक्सीडेंट में शहीद हुए 375 श्रमिकों को दी गयी श्रद्धांजलि
चासनाला माइंस एक्सीडेंट में शहीद हुए 375 श्रमिकों को 45 वीं शहादत दिवस पर रविवार को श्रद्धांजलि दी गयी। शहीद बेदी पर माल्यार्पण करने के बाद सर्वधर्म श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
धनबाद। चासनाला माइंस एक्सीडेंट में शहीद हुए 375 श्रमिकों को 45 वीं शहादत दिवस पर रविवार को श्रद्धांजलि दी गयी। शहीद बेदी पर माल्यार्पण करने के बाद सर्वधर्म श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
सेल चासनाला कोलियरी के डीप माइंस खान में वर्ष 1975 की 27 दिसंबर को एशिया की सबसे बडी़ माइंस एक्सीडेंट हुई थी। इसमे एक साथ समाधि लिए खान में कार्यरत 375 मजदूरों ने जल समाधि ले ली थी। मजदूरों की 45 वीं शहादत दिवस पर रविवार को चासनाला में काला दिन के रूप में मनाया गया। शहीद मजदूरों के परिजन, सेल अफसर, विभिन्न संगठन के प्रतिनिधि चासनाला शहीद स्मारक पहुंचें। आपात कालीन सायरन बजी और शहीद बेदी पर माल्यार्पण करने के बाद सर्वधर्म श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
मौके पर झरिया एमएलए पूर्णिमा नीरज सिंह, सिंदरी एमएलए इंद्रजीत महो, सीटू लीड एसके बक्सी,मैजनमेंट की ओर से सीजीएम एम के चंद्रा,अनिल कुमार राय, संजय तिवारी,बादल मंडल, संजय कुमार, अजय कुमार, सोमेन मिश्रा, अजय चौधरी, संजय सिन्हा,विद्या भूषण पांडे ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी। मजदूर लीडर सुंदर लाल महतो, योगेंद्र महतो, अजीत महतो, सुभाष शर्मा, साजन सिंह,रंजय सिंह, वशिष्ठ सिंह, प्रियंका देवी समेत अन्य ने भी शहीदों को श्रद्धांजलि दी।