India vs England के बीच अब तीनों टी20 मैच होंगे खाली स्टेडियम में, कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लिया गया फैसला

इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रही पांच मैंचों की सीरीज के बाकी तीन मैचों में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दर्शको को मैदान में एंट्री नहीं मिलेगी। बिना दर्शकों के ये मैच खेले जायेंगे। 

India vs England के बीच अब तीनों टी20 मैच होंगे खाली स्टेडियम में, कोरोना वायरस संक्रमण के कारण लिया गया फैसला

नई दिल्ली। इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रही पांच मैंचों की सीरीज के बाकी तीन मैचों में अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में दर्शको को मैदान में एंट्री नहीं मिलेगी। बिना दर्शकों के ये मैच खेले जायेंगे। 
देश भर में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में उसकी कैपिसिटी के 50 परसेंट दर्शकों को मैदान में आने की परमिशन थी। हालांकि इन मैचों के लिए टिकटों की बिक्री हो चुकी है। अब सभी दर्शकों को अब उनके पैसे लौटाये जायेंगे।

गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष धनराज नथवानी ने कहा कि अहमदाबाद में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए यह फैसला किया गया है। नथवानी ने कहा कि बीसीसीआई से सलाह के बाद ही यह फैसला लिया गया है। उल्लेखनीय है कि इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेली गई चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच भी बंद दरवाजों के बीच हुआ था। 16 मार्च, 18 मार्च और 20 मार्च को बाकी टी20 मैच खेले जायेंगे।