धनबाद: IIT ISM के दो स्टूडेंट्स को मिला 20-20 लाख का PPO
मल्टीमीडिया, गेमिंग, रोबोट एंड सेल्फ ड्राइविंग बनाने वाली फेमस अमेरिकन कंपनी नविदया ने गुरुवार को आइआइटी आइएसएम के स्टूडेंट्स का पीपीओ (प्री प्लेसमेंट ऑफर) लिया। बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स ने ऑनलाइन इंटरव्यू दिये। कंपनी ने दो स्टूडेंट्स का सलेक्शन किया।
- अब तक 90 स्टूडेंट्स को मिला प्री प्लेसमेंट ऑफर
धनबाद। वैश्विक महामारी कोरोना काल में भी आइआइटी आइएसएम के स्टूडेंट्स को देश-विदेश की नामचीन कंपनियां जॉब दे रही है। मल्टीमीडिया, गेमिंग, रोबोट एंड सेल्फ ड्राइविंग बनाने वाली फेमस अमेरिकन कंपनी नविदया ने गुरुवार को आइआइटी आइएसएम के स्टूडेंट्स का पीपीओ (प्री प्लेसमेंट ऑफर) लिया। बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स ने ऑनलाइन इंटरव्यू दिये। कंपनी ने दो स्टूडेंट्स का सलेक्शन किया।
अमेरिकन कंपनी नविदया ने मैथ एंड कंप्यूटिंग इंजीनियरिंग के स्टूडेंट शिवम अरोड़ा और निखिल रेडडी का सलेक्शन किया। कंपेनी ने दोनों को 20-20 लाख रुपये के पैकेज का ऑफर दिया है। उल्लेखनीय है कि इस बार कंपनियों ने पीपीओ में जिस तरह आइआइटी आइएसएम के स्टूडेंट्स में दिलचस्पी दिखाते हुए बेहतर पैकेज का ऑफर दिया है। इंस्टीच्युट इसे अच्छा संकेत मान रहा है। इसके पहले भी इंस्टीच्युट के लगभग 90 स्टूडेंट्स को देश-विदेश की फेमस कंपनियों ने बड़े पैकेज पर सलेक्शन कर चुकी है।