धनबाद: मधुबन में महेश्वरी माइनिंग के स्टाफ पर ताबड़तोड़ फायरिंग, दो जख्मी
खरखरी ओपी एरिया के मधुबन पानी टंकी के समीप शुक्रवार की देर बाइक सवार नकाबपोश क्रिमिनलों ने माहेश्वरी माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के स्टाफ पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। फायरिंग में गोली लगने से बोलोरो ड्राइवर दुखु बाउरी व हेल्फर निताई गोराई जख्मी हो गये।
धनबाद। खरखरी ओपी एरिया के मधुबन पानी टंकी के समीप शुक्रवार की देर बाइक सवार नकाबपोश क्रिमिनलों ने माहेश्वरी माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड के स्टाफ पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। फायरिंग में गोली लगने से बोलोरो ड्राइवर दुखु बाउरी व हेल्फर निताई गोराई जख्मी हो गये। बलेरो सवार अन्य स्टाफ भाग निकले।
घटना की सूचना मिलते ही बाघमारा डीएसपी निशा मुर्मू, महुदा इंस्पेक्टर राम प्यारे राम, मधुबन ओसी सोनू कुमार चौधरी व खरखरी ओपी इंचार्ज दिनेश मुंडा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे व छानबीन की। पुलिस ने दो खोखा बरामद किया है। दोनों जख्मी को एसएनएमसीएच में इलाज के लिए एडमिट कराया गया है। दुखु बाउरी के पैर व निताई गोराई को पीठ में गोली लगी है। बताया जाता है कि रंगदारी नहीं मिलने के कारण दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की गयी है।उल्लेखनीय है कि 26 सितंबर को भी क्रिमिनलों ने कोल मापी कर रहे साइड पर ताबतोड़ फायरिंग कर धीरज सिंह गोली मारकर जख्मी कर दिया था। अन्य स्टाफ की जमकर पिटाई की गयी थी।
बताया जाता है कि माहेश्वरी माइनिंग प्र.लि. आधा दर्जन स्टाफ शुक्रवार की देर शाम मधुबन बस्ती के समीप कोल मापी को लेकर बोरहोल साइट पर जेनरल शिप्ट समाप्त कर बोलोरो से मंदरा अपने आवास जा रहे थे।मधुबन पानी टंकी के समीप सुनसान रोड पर मोटरसाइकिल सवार दो नकाबपोश ने बोलोरो को रोकवाकर ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। फायरिंग होते ही बलेरो से कूदकर स्टाफ झाड़ियों में भागकर अपनी जान बचायी। बोलोरो ड्राइवर दुखु बाउरी पैर में गोली लगने से वही गिर गया।हेल्फर निताई गोराई की पीठ में गोली लग गयी।बाइक सवार नकाबपोश भाग निकले।
उल्लेखनीय है कि सीएमपीडीआई के अधीन रानीगंज (पश्चिम बंगाल) के माहेश्वरी माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड ने मधुबन में कोयला मापी का वर्क लिया है। कंपनी को चिन्हित एरिया में बोरहोल कर कोल मापी कर रिपोर्ट देनी है। एक बोरहोल में 12 से 15 दिन का काम होता है। जमीन मालिक को बोरहोल के लिए पर डे 400 से 1000 रुपया का दिया जाता है। रैयतों के तीन लोगों को रोजगार भी मुहैया कराया जाता है।