धनबाद: IIT ISM के रिटायर्ड टीचर की सुसाइड मामले में वाइफ अरेस्ट

सरायढेला पुलिस ने हसबैंड की मौत के लिए जिम्मेवार वाइफ रोमा साधू खान को सोमवार को बिग बाजार के पास से अरेस्ट किया है। रोमा साधू खान के खिलाफ अपने हसबैंड इंद्रलीन साधू खान को प्रताड़ित करने तथा सुसाइड करने के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज था। 


हसबैंड को प्रताड़ित करने तथा सुसाइड के लिए प्रेरित करने का आरोप

धनबाद। सरायढेला पुलिस ने हसबैंड की मौत के लिए जिम्मेवार वाइफ रोमा साधू खान को सोमवार को बिग बाजार के पास से अरेस्ट किया है। रोमा साधू खान के खिलाफ अपने हसबैंड इंद्रलीन साधू खान को प्रताड़ित करने तथा सुसाइड करने के लिए प्रेरित करने का मामला दर्ज था। 
आरोप है कि रोमा साधु खान के हसबैंड IIT ISM के रिटायर्ड स्पॉर्ट्स टीचर इंद्रलीन साधू खान ने प्रताड़ना से परेशान होकर वर्ष 2020 की 11 अगस्त को अत्याधिक नींद की दवा खाकर सुसाइड कर ली थी। इंद्रनील के कमरे में एक सुसाइड नोट मिला था, जिसमें उसने वाइफ से तंग आकर सुसाइड की बात लिखा था। इंद्रलीन साधू खान रिटारमेंट के बाद अपनी पत्नी-बेटे के साथ सरायढेला वृंदावन कॉलोनी में रह रहे थे।

बेटे ने भी किया है सुसाइड

सुसाइड नोट के आधार पर पुलिस ने उनकी वाइफ के खिलाफ खिलाफ सरायढेला पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की थी। रोमा साधू खान फरार चल रही थी। रोमा का मायके बंगाल के बारजोड़ा बाकुड़ा में है। वह पुलिस से बचने के लिए मायके में ही रह रही थी। हाल में ही रोमा के 25 वर्षीय पुत्र ने भी जहर खाकर सुसाइड कर ली थी। उसका शव सरायढेला स्थित एक अपार्टमेंट से पुलिस ने बरामद किया था। पुलिस रोमा के पुत्र की सुसाइड का अब तक पता नहीं लगा पाई है। हालांकि इसके पीछे भी पुलिस रोमा को ही जिम्मेवार मानती है।