धनबाद: सरायढेला में तालाब का समतलीकरण कर बन रहा अपार्टमेंट, पुलिस ने काम बंद कराया
झारखंड में सरकार जहां एक ओर तालाबों के संरक्षण को लेकर कई कदम उठा रही है। वहीं दूसरी ओर तलाबों को अतिक्रमण कर बिल्डिंग व अपार्टमेंट बनाया जा रहा है। ताता मामला है सरायढेला स्टील गेट के सामने कोयला भवन जाने का रास्ते में दांयी ओर स्थित तलाब का समतलीकरण कर वहां अपार्टमेंट या बिल्डिंग बनाने की तैयारी चल रही है।
- डीसी, एसडीएम व सीओ तक पहुंचा मामला
- घटनास्थल पर आज प्रशासनिक अफसर पहुंचकर करेंगे जांच
धनबाद। झारखंड में सरकार जहां एक ओर तालाबों के संरक्षण को लेकर कई कदम उठा रही है। वहीं दूसरी ओर तलाबों को अतिक्रमण कर बिल्डिंग व अपार्टमेंट बनाया जा रहा है। ताता मामला है सरायढेला स्टील गेट के सामने कोयला भवन जाने का रास्ते में दांयी ओर स्थित तलाब का समतलीकरण कर वहां अपार्टमेंट या बिल्डिंग बनाने की तैयारी चल रही है।
तलाब के चारों ओर से बड़े-बड़े लोहे के रंगीन चदरे से घेराबंदी कर दी गयी है। अंदर समतलीकरण का काम चल रहा है। समतलीकरण कर इस पर अपार्टमेंट बनाने की तैयारी चल रही है। घेराबंदी कर अंदर से तालाब का समतलीकरण किया जा रहा है। डीसी, डीएमसी कमिश्नर, एसडीएम व सीओ को भी कंपलेन की गयी है। सीओ ने कंपलेन मिलने के बाद कार्य बंद कराने की बात कही। बावजूद दिन रात काम जारी है।
धनबाद सीईओ प्रशांत लायक का कहना है कि तलाब के समतलीकरण की कंपलेन मिली है। कंपलेन के बाद लोकल पुलिस के सहयोग से कार्य को बंद करा दिया गया। उक्त स्थल का धारा 144 लगाने की एसडीएम से अनुशंसा की गई है।