Dhanbad news: बैंक अकाउंट पांच लाख 60 हजार उड़ायें, सेंट्रल हॉस्पीटल की महिला स्टाफ से आठ लाख की ठगी, झरिया में कोयला जब्त
साइबर क्रिमिनलों ने धनबाद जिला बीजेपी कार्य समिति सदस्य रामदेव प्रसाद महतो के बैंक अकाउंट से शनिवार को पांच लाख 55 हजार रुपये उड़ा लिये हैं। बीसीसीएल की सेंट्रल हॉस्पीटल की महिला स्टाफ गुलाबी देवी क्लर्क सह गोविंदपुर निवासी सुनील सिंह ने झांसा देकर आठ लाख रुपये ठगी कर लिया है।पुलिस की स्पेशल टीम ने शुक्रवार की रात झरिया पुलिस स्टेशन एरिया के भागा गाड़ीवान पट्टी में इलिगल कोल डिपो में रेड कर 10 टन कोयला लोड ट्रक समेत सैकड़ों बोरी कोयला जब्त किया है।
धनबाद। साइबर क्रिमिनलों ने धनबाद जिला बीजेपी कार्य समिति सदस्य रामदेव प्रसाद महतो के बैंक अकाउंट से शनिवार को पांच लाख 55 हजार रुपये उड़ा लिये हैं। बीसीसीएल की सेंट्रल हॉस्पीटल की महिला स्टाफ गुलाबी देवी क्लर्क सह गोविंदपुर निवासी सुनील सिंह ने झांसा देकर आठ लाख रुपये ठगी कर लिया है।पुलिस की स्पेशल टीम ने शुक्रवार की रात झरिया पुलिस स्टेशन एरिया के भागा गाड़ीवान पट्टी में इलिगल कोल डिपो में रेड कर 10 टन कोयला लोड ट्रक समेत सैकड़ों बोरी कोयला जब्त किया है।
बीजेपी लीडर के बैंक अकाउंट पांच लाख 60 हजार उड़ायें
साइबर क्रिमिनलों ने धनबाद जिला बीजेपी कार्य समिति सदस्य रामदेव प्रसाद महतो के बैंक अकाउंट से शनिवार को पांच लाख 55 हजार रुपये उड़ा लिये हैं। उन्होंने साइबर पुलिस स्टेशन में एफआइआर दर्ज कराया है। बीजेपी लीडर के मोबाइल पर एसएमएस भेजकर 8480302657 पर कॉल करने पर कहा गया। मैसेज में कहा गया था मोबाइल का केवाइसी कराना होगा, नहीं तो सिम बंद हो जायेगा। केवाइसी करने के क्रम में 10 रुपये का रिचार्ज मांगा गया। उन्होंने नेट बैंकिंग से 10 रुपये का रिचार्ज किया। इसके बाद उनके एसबीआइ बैंक स्थित अकाउंट से पांच लाख 55 हजार रुपये उड़ा लिये लिये गये। धनबाद पुलिस की स्पेशल टीम ने भागा गाड़ीवान पट्टी में इलिगल कोल डिपो में रेड कर 10 टन कोयला लोड ट्रक समेत सैकड़ों बोरी कोयला जब्त किया है। .
सेंट्रल हॉस्पीटल की महिला स्टाफ से आठ लाख की ठगी, सहयोगी के खिलाफ पुलिस में कंपलेन
बीसीसीएल की सेंट्रल हॉस्पीटल महिला स्टाफ गुलाबी देवी क्लर्क सह गोविंदपुर निवासी सुनील सिंह ने झांसा देकर आठ लाख रुपये ठगी कर लिया है। महिला का आरोप है कि हॉस्पीट के क्लर्क उसे विश्वास में ले साइन किया हुआ चेकबुक व एटीएम रख लिया। सुनील सिंह ढाई साल एटीएम एवं चेकबुक द्वारा लगभग आठ लाख रुपये निकाल लिये हैं। आरोप है कि जब भी वह अपना चेक बुक वएटीएम कार्ड वापस मांगती, है तो उसके साथ गाली ग्लौज और मारपीट व जान से मारने की धमकी दिया जा रहा है। आरोप है कि सुनील 20 मई को उसके जगजीवन नगर स्थित घर पर पहुंच अकेला पाकर उसके साथ गलत हरकत करने का प्रयास किया। उसे बर्बाद कर देने की धमकी दी। भय से महिला जगजवीन नगर स्थित अपना घर छोड़ झरिया में रिश्तेदार के यहां बच्चों के साथ रहने लगी है। अभी सुनील सिंह उसे फोन कर गाली ग्लौज कर रहा है।
झरिया में इलिगल कोल डिपो में स्पेशल पुलिस का रेड, एक अरेस्ट
धनबाद पुलिस की स्पेशल टीम ने शुक्रवार की रात झरिया पुलिस स्टेशन एरिया के भागा गाड़ीवान पट्टी में इलिगल कोल डिपो में रेड कर 10 टन कोयला लोड ट्रक समेत सैकड़ों बोरी कोयला जब्त किया है। पुलिस ने मौक से दीपक वर्मा उर्फ छोटू वर्मा को अरेस्ट किया है। ट्रक लोड कर रहे मजदूर, ट्रक चालक व कोल तस्कर सिंडिकेट का सरगना वहां से भाग निकले।
रेड के बाद झरिया पुलिस दी गयी सूचना
स्पेशल टीम ने रेड के बाद इंस्पेक्टर सह झरिया ओसी पंकज कुमार झा को सूचना दी। इंस्पेक्टर आने के बाद स्पेशल टीम धनबाद लौट गयी। मामले में एफआइआर दर्ज की गयी है। आरोप है कि लोकल पुलिस की मिलिभगत से डिपो चल रही है। इस कारण स्पेशल टीम से रेड करायी गयी।
गोविंदपुर में रोड एक्सीडेंट में बाइक सवार की मौत, साथी जख्मी
गोविंदपुर-धनबाद रोड पर गायडहरा मोड़ के पास शुक्रवार की शाम हुई रोड एक्सीडेंट में गंभीर रूप से घाटल गोपाल भंडारी (51) की मौत हो गयी। गोपाल का SNMMCH में इलाज चल रहा था। एक्सीडेंट में जख्मी अमर कुमार का इलाज चल रहा है। गोपाल भंडारी कुरची गांव में रहकर रतनपुर में सैलून चलाकर गुजर बसर करता था। वह मूलतः मुर्शिदाबाद का रहने वाला था। घर में गोपाल की पत्नी व चार पुत्रियां हैं।