धनबाद: बाल संप्रेषण गृह के सामने लोगों का हंगामा, बाल कैदियों पर पत्थरबाजी का आरोप

बरमसिया बाल संप्रेषण गृह के पास मंगलवार की देर शाम लोगों ने जमकर हंगामा किया लोगों ने आरोप लगाया कि अंदर से बाल बंदी पत्थरबाजी करते हैं। सूचना मिलते ही एसपी मनोज स्वर्गियारी, धनसार ओसी जयराम प्रसाद समेत अन्य पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे व लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया।

धनबाद: बाल संप्रेषण गृह के सामने लोगों का हंगामा, बाल कैदियों पर पत्थरबाजी का आरोप

धनबाद। बरमसिया बाल संप्रेषण गृह के पास मंगलवार की देर शाम लोगों ने जमकर हंगामा किया लोगों ने आरोप लगाया कि अंदर से बाल बंदी पत्थरबाजी करते हैं। सूचना मिलते ही एसपी मनोज स्वर्गियारी, धनसार ओसी जयराम प्रसाद समेत अन्य पुलिस अफसर मौके पर पहुंचे व लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया।

लोकल लोगों ने बाल बंदी छत के ऊपर पत्थरबाजी करते हैं।  रास्ते से गुजरने वाली लकड़ियों पर फब्तियां कसते हैं। पिछले आठ-नौ माहह से ऐसा हो रहा है। ज्यादातर बंदी बालगृह के छतों और खिड़कियों पर आकर राह चलती युवतियों पर फब्तियां कसते रहते है। इससे मोहल्ला के लोग परेशान है। पर डे किसी न किसी के घर के दरवाजे खिड़की पर पत्थरों की बारिश होती है। जैसे बाल बंदीयो को खुली छूट दे दी गई हो।

लोगों ने कहा कि सम्प्रेषण गृह में रह रहे वैसे 18 वर्ष के उम्र के बंदियों को अविलंब दूसरे जेल में शिफ्ट किया जाय। इस घटना के बाद एएसपी मौके पर पहुँचकर मामले पर संज्ञान लिया। मौके पर मौजूद ओसी ने कहा कि अंडर ट्रायल एवं सजायाफ्ता बंदियों के बीच की लड़ाई है।