धनबाद के 66 गांव, 2,26,173 लाभुक, 442 योजना के लिए मिली 462 करोड़ 25 लाख की सौगात
झारखंड गवर्नमेंट के एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर धनबाद जिले को 462 करोड़ 25 लाख रुपये की सौगात मिली। यह सौगात 66 गांव, 2,26,173 लाभुक, 442 योजना के लिए मिली।
- डीसी, एसएसपी ने लगाया भ्रष्टाचार पर अंकुश: मथुरा प्रसाद महतो
- सीएम के नेतत्व में बनेगा शक्तिशाली, संपूर्ण, स्वावलंबी झारखंड: पूर्णिमा नीरज सिंह
- स्वास्थ्य एवं शिक्षा को सुदृढ़ करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता: डीसी
- स्टेट गवर्नमेंट के एक साल पूरा होने पर विकास मेला सह प्रदर्शनी में लगाये गये 26 स्टॉल
धनबाद। झारखंड गवर्नमेंट के एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर धनबाद जिले को 462 करोड़ 25 लाख रुपये की सौगात मिली। यह सौगात 66 गांव, 2,26,173 लाभुक, 442 योजना के लिए मिली। रणधीर प्रसाद वर्मा स्टेडियम में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में एमएलए टुंडी मथुरा प्रसाद महतो, एमएलए झरिया पूर्णिमा नीरज सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष रोबिन चन्द्र गोराई तथा चिरकुंडा नगर परिषद के अध्यक्ष डबलु बाउरी ने योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया।
कार्यक्रम का उद्घाटन सभी जनप्रतिनिधियों, डीसी उमा शंकर सिंह, डीडीसी दशरथ चंद्र दास, एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) चंदन कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया। दीप प्रज्वलन के बाद रांची के मोहराबादी मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम का सीधा प्रसारण विशाल एलईडी स्क्रीन से किया गया। रणधीर प्रसाद वर्मा स्टेडियम में उपस्थित सभी लोगों ने सीएम हेमंत सोरेन का विशाल एलईडी स्क्रीन पर प्रसारित लाइव संबोधन सुना।
डीसी, एसएसपी ने लगाया भ्रष्टाचार पर अंकुश: मथुरा प्रसाद महतो
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एमएलए टुंडी मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में आने वाले समय में झारखंड की सभी व्यवस्था को सुदृढ़ किया जायेगा। उन्होंने जिले में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए उपायुक्त तथा एसएसपी की प्रशंसा करते हुए कहा कि डीसी ने शिक्षा में तथा एसएसपी ने कोयला चोरी पर अंकुश लगाया है। उन्होंने टुंडी प्रखंड में स्वास्थ्य एवं शिक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने का अनुरोध किया। एमएलए ने कहा कि वर्ष 2021 के अंत में जिला में बहुत सारी उपलब्धियां देखने को मिलेगी।
सीएम के नेतत्व में बनेगा शक्तिशाली, संपूर्ण, स्वावलंबी झारखंड: पूर्णिमा सिंह
समारोह को संबोधित करते हुए एमएलए झरिया पूर्णिमा नीरज सिंहने कहा कि वर्तमान सरकार राज्य की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेगी। सीएमहेंमत सोरेन के नेतृत्व में आने वाले समय में शक्तिशाली, संपूर्ण, स्वावलंबी झारखंड का निर्माण होगा। उन्होंने कहा सीएम की सोच साफ है। वे लोगों के ह्रदय में राज करते हैं। उनके नेतृत्व में अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजना का लाभ पहुंचेगा। कहा कि खेल एवं खिलाड़ियों को बढ़ावा देना सरकार की प्राथमिकता है। आने वाले वर्षों में एक बेहतर झारखंड देखने को मिलेगा।
स्वास्थ्य एवं शिक्षा को सुदृढ़ करना जिला प्रशासन की प्राथमिकता:डीसी
समारोह को संबोधित करते हुए डीसी उमाशंकर सिंह ने कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी की चुनौती को स्वीकार करते हुए विगत एक वर्ष में जिले का सर्वांगीण विकास हुआ है। जिला प्रशासन सभी चुनौतियों से निपटने के लिए सक्षम है। इस कारण जनता का विश्वास जिला प्रशासन पर बढ़ा है। उन्होंने कहा आने वाले समय में जिला की प्रगति के लिए सतत काम किया जायेगा। नौ से 10 माह वैश्विक महामारी की चुनौती से निपटने में लग गये। हर संभव प्रयास कर स्वास्थ्य सुविधा को सुदृढ़ बनाया गया जिससे जिले में कोरोना की रिकवरी रेट 98% हुई।
डीसी ने कहा कि चुनौती अभी खत्म नहीं हुई है। उन्होंने लोगों से शारीरिक दूरी का पालन करने, मास्क लगाने एवं बारंबार सैनिटाइजर का उपयोग करने की अपील की। कहा कि स्वास्थ्य एवं शिक्षा को सुदृढ़ करना उनकी प्राथमिकता है। जनवरी 2021 के प्रथम सप्ताह में दोनों विभाग अपना विजन प्लान पेश करेंगे। सरकार भी शिक्षा के क्षेत्र के लिए गंभीर है। इसलिए हर पंचायत में लीडर स्कूल की स्थापना का उद्देश्य है। डीसी ने कहा कि धनबाद नगर निगम क्षेत्र एवं झरिया में बारंबार पेयजल आपूर्ति की समस्या उत्पन्न होती है। इस समस्या के समाधान के लिए पांच से 10 साल की विस्तृत कार्य योजना बनाई जायेगी। गुड गवर्नेंस के लिए एवं जनता एवं प्रशासन के बीच पारदर्शिता लाने के लिए ई समाधान की शुरुआत की गई है।
राज्य सरकार के एक वर्ष पूरा होने के अवसर पर रांची के मोहराबादी मैदान में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सीएम हेमंत सोरेन ने धनबाद जिले के 66 गांव के लिए 11629.97 लाख रुपए की योजना एवं एक लाख 21 हजार लाभुकों के लिए 3344.95 लाख रुपये की योजनाओं का उद्घाटन तथा 53000 लाभुकों के लिए 1400.75 लाख रुपए की योजनाओं का शिलान्यास किया। सीएम ने 52 लाभुकों के बीच 370.35 लाख रुपए की परिसंपत्ति का वितरण किया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में 3408.25 लाख रुपये की 280 योजनाओं का उद्घाटन किया गया। इसमें भवन निर्माण विभाग की 355.01 लाख रुपए की 2, नगर परिषद चिरकुंडा की 148.20 लाख रुपये की 4, झारखंड राज्य भवन निर्माण निगम लिमिटेड की 212.10 लाख रुपए की एक, पथ प्रमंडल विभाग की 196.10 लाख रुपए की एक, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल की 777.82 लाख रुपए की दो, नगर निगम कि 1546.73 लाख रुपए की 62 तथा जिला पंचायत राज पदाधिकारी की 527.30 लाख रुपए की 208 योजनाओं का उद्घाटन किया गया।1789.538 लाख रूपए की 142 योजनाओं का शिलान्यास किया गया। इसमें जिला परिषद की 125.96 लाख रुपये की एक, एनआरईपी की 300.62 लाख रुपये की 22, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल की 49.518 लाख रुपये की एक, धनबाद नगर निगम 1140.62 लाख रुपए की 36 तथा जिला पंचायती राज पदाधिकारी की 172.82 लाख रुपए की 104 योजनाओं का शिलान्यास किया गया।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में 52121 लाभुकों के बीच 24281.90 लाख रुपये की परिसंपत्ति का वितरण किया गया। इसमें जिला उद्योग केंद्र द्वारा 2 लाभुकों के बीच 10.42 लाख रुपए, जेएसएलपीएस द्वारा कैश क्रेडिट लिंकेज में 645 लाभुकों के बीच 483 लाख रुपये, कम्युनिटी इन्वेस्टमेंट फंड में 797 लाभुकों के बीच 199.25 लाख रुपये, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा 3000 लाभुकों के बीच 3600 लाख रुपए, मत्स्य विभाग द्वारा 10 लाभुकों के बीच 11.26 लाख रुपये, उत्कृष्ट कार्य हेतु 3 लाभुकों के बीच 90 हजार रुपये, समिति के सदस्यों को नाव वितरण योजना के तहत 2 लाभुकों के बीच 60 हजार रुपए की परिस्थितियों का वितरण किया गया।
पीएमईजीपी के तहत 67 लाभुकों के बीच 709.82 लाख रुपये, केसीसी ऋण के लिए 4956 लाभुकों के बीच 1709.56 लाख रुपये, अग्रणी बैंक प्रबंधक, बैंक ऑफ इंडिया द्वारा पीएम निधि योजना में 178.80 लाख रुपए, मुद्रा ऋण में 9288.52 लाख रुपये, मत्स्य ऋण में 9.60 लाख रुपये, गव्य ऋण में 25.17 लाख रुपए तथा क्रेडिट लिंकेज में 1609 लाभुकों के बीच 8055 लाख रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।आपूर्ति विभाग द्वारा द्वारा 28501 लाभुकों को ग्रीन राशन कार्ड दिया जाएगा। कल्याण विभाग द्वारा 83 लाभुकों को वन पट्टा वितरण, समाज कल्याण विभाग द्वारा 10 दिव्यांगजनों को व्हील चेयर, धनबाद नगर निगम द्वारा 5 लाभुकों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रह प्रवेश, प्रधानमंत्री स्व निधि योजना में 5 तथा मुख्यमंत्री श्रमिक योजना में 5 लाभुक तथा कृषि विभाग द्वारा 13 लाभुकों के बीच पंप सेट सहित अन्य सामग्री का वितरण किया गया।
विकास मेला सह प्रदर्शनी में लगाये गये 26 स्टॉल
जिला स्तरीय कार्यक्रम में वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन, जिला स्वास्थ्य समिति, धनबाद समाहरणालय, जेएसएलपीएस, धनबाद नगर निगम, स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण एवं जल जीवन मिशन, जिला खनन कार्यालय, जिला उद्यान कार्यालय, कल्याण विभाग, कृषि विभाग, कृषि विज्ञान केंद्र बलियापुर, जिला मत्स्य कार्यालय, सहकारिता विभाग, श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विकास, बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ़ बड़ौदा, एचडीएफसी बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, एक्सिस बैंक, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक, झारखंड शिक्षा परियोजना, यूनियन बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, कनारा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक तथा मुख्यमंत्री श्रमिक योजना के स्टाल लगाये गये थे।
जिला स्तरीय कार्यक्रम में भारतीय लोक कल्याण संस्थान एवं आरोही नाट्य मंच ने लोक नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन घनश्याम दुबे एवं इमेली बसु ने किया।कार्यक्रम में एसएसपी असीम विक्रांत मिंज, डीडीसी दशरथ चंद्र दास, एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) चंदन कुमार, एसडीएम सुरेंद्र कुमार, सिविल सर्जन डॉ गोपाल दास, जिला योजना पदाधिकारी महेश चंद्र भगत, डीपीआरओ ईशा खंडेलवाल, जिला सूचना एवं विज्ञान पदाधिकारी सुनीता तुलसियान सहित अन्य पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में लाभुक एवं आगंतुक उपस्थित थे।रणधीर प्रसाद वर्मा स्टेडियम में हर आगंतुक की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। बिना मास्क के आने वाले लोगों के बीच मास्क का वितरण किया गया।
बीजेपी एमपी व एमएलए ने किया बहिष्कार
रणधीर वर्मा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम का धनबाद के एमपी पीएन सिंह, धनबाद एमएलए राज सिन्हा,बाघमारा एमएलए ढुल्लू महतो, सिंदरी एमएलए इंद्रजीत महतो, निरसा एमएलए अपर्णा सेनगुप्ता ने बहिष्कार किया। बीजेपी से जुड़े ये सभी जनप्रतिनिधियों कार्यक्रम से अपने को अलग रखा।
डबलू बाउरी, रॉबिन गोराई और नितिन भट्ट हुए कार्यक्रम में शामिल
बीजेपी ने ने हेमंत सरकार के एक वर्ष पूरा होने पर आयोजित समारोह का राज्य भर में विरोध किया।सरकारी कार्यक्रम होने और सरकार की ओर से आमंत्रण मिलने के बावजूद पार्टी के एमएलए व एमपी ने समारोह में नहीं जाने का फैसला किया। पार्टी की ओर से भी कार्यकर्ताओं को सख्त हिदायत दी गई थी कि वह इससे दूर रहें, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
धनबाद के रणधीर वर्मा स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में पार्टी आदेश को धत्ता बताते हुए तीन नेताओं ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। इनमेंचिरकुंडा नगर परिषद के अध्यक्ष डबलू बाउरी, धनबाद जिला परिषद के चेयरमैन रॉबिन गोराई और धनबाद जिला भाजपा के महामंत्री सह एमपी पीएन सिंह के प्रतिनिधि नितिन भट्ट शामिल हैं।डबूल बाउरी और रॉबिन मंच पर मौजूद थे। यहां तक कि पार्टी के जिला महामंत्री नितिन भट्ट भी समारोह में सबसे अगली पंक्ति मैं जेएमएम जिला अध्यक्ष रमेश टुडू के बगल में बैठे थे।