धनबाद: AIDEOA डेलीगेशन की बीसीसीएल ईजे एरिया GM से मुलाकात, सुरक्षा-उत्पादन पर हुई अहम चर्चा

धनबाद के पूर्वी झरिया क्षेत्र में AIDEOA प्रतिनिधिमंडल ने GM टी. पासवान से मुलाकात कर सुरक्षा, उत्पादन और गुणवत्ता पर रचनात्मक चर्चा की। संगठन ने कर्मियों के हित में कई सुझाव दिए।

धनबाद: AIDEOA डेलीगेशन की बीसीसीएल ईजे एरिया GM से मुलाकात, सुरक्षा-उत्पादन पर हुई अहम चर्चा
कर्मियों के हित में कई सुझाव दिये गये।

धनबाद। ऑल इंडिया डिप्लोमा इंजीनियर्स एंड ऑफिशियल्स एसोसिएशन (AIDEOA) के पूर्वी झरिया क्षेत्रीय सचिव धनंजय कुमार सिंह के नेतृत्व में संगठन के एक डेलीगेशन ने बीसीसीएल ईजे एरिया के जीएम टी. पासवान से शिष्टाचार मुलाकात की।

यह भी पढ़ें: धनबाद : राजेन्द्र सरोवर बोटिंग टेंडर पर बवाल, जिला परिषद ने निगम पर लगाया स्वामित्व हड़पने का आरोप

इस प्रतिनिधिमंडल में AIDEOA BCCL के महामंत्री कुश कुमार सिंह, वाई.के. सिंह, शिव शंकर महतो, प्रभात कुमार, पोखन साव, बीरबल साव, जय नंदन पासवान, एस. नारायण, रमेश महतो, असीम महतो, रूप नारायण महतो, मनोज महतो, गौतम कुमार, राम किशोर प्रसाद, वासुदेव मुखर्जी, चक्रवर्ती जी, जितेंद्र सिंह, आदर्श कुमार सिंह और मनीष कुमार सहित कई सदस्य मौजूद रहे।

 चर्चा के केंद्र में रहे सुरक्षा, उत्पादन और गुणवत्ता

बैठक के दौरान सुरक्षा, उत्पादन और गुणवत्ता जैसे प्रमुख बिंदुओं पर विस्तार से विमर्श हुआ। AIDEOA प्रतिनिधिमंडल ने कर्मियों के हित में कई रचनात्मक सुझाव रखे और कार्यस्थल की सुरक्षा एवं उत्पादन क्षमता बढ़ाने के उपाय सुझाए। प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि संगठन प्रबंधन के साथ मिलकर क्षेत्र के सर्वांगीण विकास और कार्यसंस्कृति को सुदृढ़ करने में पूरा सहयोग देगा।

 GM टी. पासवान ने सराहा संगठन का दृष्टिकोण

महाप्रबंधक श्री टी. पासवान ने AIDEOA के प्रतिनिधिमंडल का स्वागत करते हुए कहा कि,“प्रबंधन और संगठन के बीच संवाद एवं सहयोग से ही उत्पादन क्षमता में वृद्धि और कार्यस्थल की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सकती है।”उन्होंने संगठन के सुझावों को सकारात्मक बताते हुए कहा कि इस तरह की बैठकें प्रबंधन और कर्मियों के बीच आपसी समझ को मजबूत करती हैं।

क्षेत्र में सकारात्मक माहौल की उम्मीद

इस मुलाकात को क्षेत्रीय अधिकारियों और कर्मियों ने सकारात्मक पहल के रूप में देखा है।लोगों का मानना है कि इस संवाद से भविष्य में प्रबंधन और संघ के बीच समन्वय और अधिक मजबूत होगा, जिससे कार्यसंस्कृति और औद्योगिक वातावरण दोनों में सुधार की उम्मीद है।