धनबाद: बीसीसीएल में सर्वाइकल कैंसर और ड्राई आई जांच शिविर, महिलाओं के स्वास्थ्य पर खास फोकस
धनबाद सीएचडी व बीसीसीएल में सर्वाइकल कैंसर जागरूकता एवं जांच शिविर का आयोजन किया गया। महिलाओं के लिए पैप स्मीयर टेस्ट और ड्राई आई स्क्रीनिंग के जरिए शीघ्र पहचान व निवारक देखभाल पर जोर।
धनबाद। सेंट्रल हॉस्पिटल धनबाद (सीएचडी) के स्त्री रोग ओपीडी में सीएमएस डॉ. बंदना के मार्गदर्शन में सर्वाइकल कैंसर जागरूकता एवं पैप स्मीयर जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस पहल का मुख्य उद्देश्य महिलाओं को शीघ्र पहचान, शिक्षा और निवारक देखभाल के प्रति जागरूक करना था, ताकि वे समय पर आवश्यक जांच सेवाओं का लाभ उठा सकें।
यह भी पढ़ें:Drone Technology: बीआइटी मेसरा से निकला विजन-ड्रोन, 5G नेटवर्क से दुनिया के किसी भी कोने से होगा कंट्रोल

बीसीसीएल लगातार करुणा और प्रतिबद्धता के साथ स्वास्थ्य सेवाओं को समुदाय के हर वर्ग तक पहुंचाने में प्रयासरत है। इस अभियान के तहत महिलाओं और परिवारों के स्वास्थ्य पर विशेष फोकस रखा गया।
बीसीसीएल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नेत्र ओपीडी में ड्राई आई स्क्रीनिंग शिविर

बीसीसीएल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नेत्र ओपीडी में एक ड्राई आई स्क्रीनिंग शिविर भी आयोजित किया गया। इसमें कुल 76 मरीजों की जांच की गयी। शिविर में हल्के ड्राई आई: 25 मामले, मध्यम ड्राई आई: 12 मामले, गंभीर ड्राई आई: पांच मामले आये। यह पहल महिलाओं और परिवारों के समग्र स्वास्थ्य, शीघ्र पहचान और निवारक देखभाल के प्रति बीसीसीएल की गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाती है।






