धनबाद: मारवाड़ी युवा मंच ने लगाया वाटर कूलर, नरेश केजरीवाल बोले – “समाज में सकारात्मक बदलाव की ज़रूरत”

झरिया में मारवाड़ी युवा मंच ने आरएसपी कॉलेज में 'अमृतधारा' प्रकल्प अंतर्गत आधुनिक वाटर कूलर का लोकार्पण किया। इस अवसर पर नरेश केजरीवाल ने कहा कि ऐसे सामाजिक कार्य समाज में सकारात्मक बदलाव लाते हैं।

धनबाद: मारवाड़ी युवा मंच ने लगाया वाटर कूलर, नरेश केजरीवाल बोले – “समाज में सकारात्मक बदलाव की ज़रूरत”
आधुनिक वाटर कूलर का लोकार्पण।

धनबाद। मारवाड़ी युवा मंच, झरिया शाखा ने सोमवार को आरएसपी कॉलेज झरिया में ‘अमृतधारा’ प्रकल्प अंतर्गत आधुनिक वाटर कूलर मशीन का लोकार्पण किया।यह मशीन फुसरो निवासी श्री मनोज अग्रवाल द्वारा अपने स्वर्गीय पिता श्री नानक राम अग्रवाल की पुण्य स्मृति में उपलब्ध करायी गयी।
यह भी पढ़ें: धनबाद: बीसीसीएल में सर्वाइकल कैंसर और ड्राई आई जांच शिविर, महिलाओं के स्वास्थ्य पर खास फोकस

कॉलेज प्रशासन ने विद्यार्थियों के लिए शुद्ध व ठंडा पेयजल उपलब्ध कराने की अपील की थी, जिस पर मंच ने तत्काल कदम उठाया। इस अवसर पर प्रांतीय उपाध्यक्ष नरेश केजरीवाल ने कहा कि ऐसे सामाजिक प्रकल्प विद्यार्थियों के जीवन में सुविधा और स्वास्थ्य दोनों लाते हैं। साथ ही समाज में सहयोग और सकारात्मक बदलाव की प्रेरणा भी देते हैं।झरिया शाखा अध्यक्ष डॉ. मनीष शर्मा ने कहा कि अमृतधारा प्रकल्प हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक है। विद्यार्थियों की जरूरतों को देखते हुए मंच हमेशा तत्पर रहेगा।
कॉलेज प्रबंधन ने मंच की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कार्य विद्यार्थियों की बुनियादी आवश्यकता को पूरा करेगा और प्रत्यक्ष लाभ पहुंचाएगा।
मारवाड़ी युवा मंच ने आगे भी ऐसे सामाजिक प्रकल्पों को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में डॉ. मनीष शर्मा, प्रांतीय सहायक मंत्री राजीव सांवन्तिया, संयोजक गौरव मोदी, दिनेश शर्मा समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। कॉलेज प्राचार्य डॉ. नीलेश कुमार सिंह, शिक्षकगण और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं भी उपस्थित थे।