धनबाद: ओम दिनकर सेवा ट्रस्ट का भव्य नववर्ष परिवार मिलन समारोह, संस्कार-संवेदना और समाज सेवा का दिया संदेश

धनबाद में ओम दिनकर सेवा ट्रस्ट द्वारा नववर्ष परिवार मिलन समारोह का आयोजन, सांसद कालीचरण सिंह सहित कई गणमान्य अतिथियों ने संस्कार, संवेदना और समाज सेवा पर दिया संदेश।

धनबाद:  ओम दिनकर सेवा ट्रस्ट का भव्य नववर्ष परिवार मिलन समारोह, संस्कार-संवेदना और समाज सेवा का दिया संदेश
मंच पर उपस्थित अतिथि।

धनबाद। ॐ दिनकर सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में नववर्ष परिवार मिलन समारोह सहभोज कार्यक्रम का भव्य आयोजन लुबी सर्कुलर रोड स्थित सर्किट हाउस के सामने जिला परिषद निरीक्षण भवन परिसर में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ दिनकर जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।

यह भी पढ़ें: Dhanbad: अपराधियों पर सख्त प्रहार, वर्ष 2025 में धनबाद पुलिस ने 1799 अपराधियों को भेजा सलाखों के पीछे

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि चतरा सांसद कालीचरण सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि संवेदना ही वह मूल साधन है, जिसके माध्यम से एक व्यक्ति दूसरे व्यक्ति की सहायता करता है। उन्होंने आज की पीढ़ी में संस्कारों की कमी पर चिंता जताते हुए कहा कि संस्कार मनुष्य की मूल पूंजी हैं, अच्छे संस्कारों से ही अच्छे विचार, सकारात्मक सोच और सही-गलत की पहचान संभव होती है।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक लक्ष्मण प्रसाद सिंह ने समाज को सही दिशा में आगे बढ़ने का संदेश देते हुए कहा कि यदि समाज सशक्त होगा, तो राष्ट्र स्वतः मजबूत बनेगा।जमशेदपुर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं विख्यात बिल्डर अशोक चौधरी ने अपने वक्तव्य में संगठन की शक्ति पर बल देते हुए कहा कि संस्कार, संगठन और समाज सेवा की भावना केवल मंच तक सीमित न रहकर व्यवहार में भी उतरनी चाहिए।

समारोह को डीजीएमएस के पूर्व डीजी रविंद्र शर्मा, अखिल भारतीय राष्ट्रवादी किसान संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष इंद्रभूषण, बोकारो जिला कांग्रेस अध्यक्ष जवाहर महथा, झारखंड युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अभिजीत राज, ट्रस्ट के संरक्षक राम कुमार सिंह चौधरी, जियाडा के पूर्व अध्यक्ष एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता सत्येंद्र कुमार, सवर्ण महासंघ फाउंडेशन की राष्ट्रीय प्रवक्ता रेणुका तिवारी, विनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय की छात्र कल्याण संकाय अध्यक्ष प्रो. डॉ. पुष्पा कुमारी, बार एसोसिएशन महासचिव जितेंद्र कुमार, बी.एस.एस. महिला महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. डॉ. करुणा, जिला परिषद सदस्य कुमारी रूपा, डॉ. शोभा सिंह सहित अन्य वक्ताओं ने भी संबोधित किया। 

सभा की अध्यक्षता ॐ दिनकर सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सुरेंद्र कुंवर ने की। उन्होंने ट्रस्ट के सामाजिक कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ट्रस्ट सकारात्मक दिशा में निरंतर आगे बढ़ रहा है। स्वागत भाषण रामप्रवेश शर्मा उर्फ नेताजी ने दिया, जबकि मंच संचालन प्रो. डॉ. श्वेता सिंह ने किया। ट्रस्ट के सचिव संतोष कुमार ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि ॐ दिनकर सेवा ट्रस्ट द्वारा पांच गरीब बच्चों को छात्रावास में रहकर निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था राजीव नयन शर्मा के सहयोग से की जायेगी। साथ ही समाज से सहयोग की अपील करते हुए कहा गया कि वर्ष 2026 में 11 बच्चों का यज्ञोपवीत संस्कार कराने की ट्रस्ट की हार्दिक इच्छा है।

कार्यक्रम को सफल बनाने में ट्रस्ट के संरक्षक एवं प्रेरणास्रोत सेवानिवृत्त महाप्रबंधक आई.डी. पाण्डेय, सेवानिवृत्त डीएसपी विनोद कुमार सिंह, उपाध्यक्ष नरेश राय सहित बड़ी संख्या में ट्रस्ट पदाधिकारियों एवं सदस्यों का सक्रिय योगदान रहा। कार्यक्रम में निरसा, झरिया, सिंदरी, भूली, बोकारो एवं धनबाद शहर के विभिन्न मोहल्लों से बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। साथ हीसाधना हॉस्पिटल की डॉ. साधना की भी गरिमामयी उपस्थिति रही।

समारोह को सफल बनाने में बबलू शर्मा मदन मोहन, मुकेश कुमार, संयुक्त सचिव रणधीर मिश्रा,कोषाध्यक्ष उपेंद्र सिंह पुराना बाजार यशवंत आनंद, दशरथ राय, जयराम सिंह, मृत्युंजय राय बबलू तिवारी विनय सिंह नर्मदेश्वर प्रसाद सिंह,जे.के. सिंह,सतीश कुमार पांडेय, डॉ रंजीत कुमार,अशोक शर्मा,भूपेंद्र जी,रामदुलार राय,जूही शर्मा, सुमन चौधरी, डॉ रंजीत कुमार, सतीश कुमार पांडे, गणेश शर्मा, भूपेंद्र जी, गोपी भैया, ओमप्रकाश कुंवर, सुमित रंजन, रूपेश कुमार, नागेंद्र राय, संजय कुमार चौधरी, संजय शर्मा सुजीत जी,अजय पांडे, कृष्ण गोपाल जी, आदि का काफी सक्रिय सहयोग रहा। समारोह में योगेंद्र सिंह योगी, रविंद्र तिवारी,उमाशंकर शाही, सुबोध कुमार,धर्मेंद्र सिंह,हरेंद्र शाही के अतिरिक्त हजारों की संख्या में ब्रह्मर्षि परिवार, चिकित्सक, प्रोफेसर, राजनीतिज्ञ एवं विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।