Dhanbad: धनबाद में शराब तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 125 कार्टून Royal Challenge जब्त

धनबाद पुलिस ने गोविंदपुर में बड़ी कार्रवाई करते हुए जीटी रोड से एक पिकअप वैन से 125 कार्टून Royal Challenge विदेशी शराब जब्त की। ड्राइवर गिरफ्तार।

Dhanbad: धनबाद में शराब तस्करी पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 125 कार्टून Royal Challenge जब्त
गोविंदपुर पुलिस की बड़ी उपलब्धि।

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद के गोविंदपुर में जीटी रोड से पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर वाहन जांच के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब लदा पिकअप वैन जब्त किया है। पुलिस ने पिकअप के ड्राइवर को भी अरेस्ट कर लिया है। 
यह भी पढ़ें:Jharkhand Liquor Scam: बाबूलाल मरांडी ने ACB पर लगाये गंभीर आरोप, सीएम हेमंत सोरेन को लिखा लेटर


पुलिस इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी गोविन्दपुर विष्णु प्रसाद राउत को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की आसनसोल की तरफ से एक पिकअप ( BR06GF-6871) पर अवैध रूप से शराब लोड कर बिहार ले जाया जा रहा हैं। थाना प्रभारी ने उक्त सूचना से सीनीयर अफसरों को अवगत करातेया। सीनीयर अफसर के आदेशानुसार थाना प्रभारी गोविन्दपुर विष्णु प्रसाद राउत पुलिस बल के साथ प्राप्त गुप्त सूचना के सत्यपान एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु मोहन पेट्रोल पम्प के सामने कलकत्ता दिल्ली लेन जीटी रोड पर वाहन चेकिंग प्रारंभ किये। वाहन चेकिंग के क्रम में पिकअप (BR06GF-6871) को आते देख रूकने का इशारा किया।
पुलिस को देख ड्राइवर गाड़ी खड़ा कर भागने का प्रयास करने लगा। जिसे पुलिस बल के द्वारा दौड़ाकर पकड़ लिया गया। पुलिस पूछताछ मेंपिकअप ड्राइवर द्वारा बताया गया की गाड़ी में अवैध शराब लोड कर झारखंड के रास्ते पश्चिम बंगाल से बिहार ले जाया जा रहा हैं। पुलिस बल के द्वारा वाहन के चेक करने पर वाहन में 125 कार्टून Royal challenge अवैध विदेश शराब पाया गया। पुलिस द्वारा विधिवत जप्ती सूची बनाकर शराब जप्त किया गया । पिकअप ड्राइवर प्रदुमन कुमार, पिता चरितर पासवान, सा०- मोहल्ला कल्याणपुर, थाना- बिहारशरीफ, जिला- नालंदा, बिहार को विधिवत गिरफ्तार किया गया। इस संदर्भ में गोविन्दपुर थाना कांड संख्या 408/2025, दिनांक 30/08/2025, धारा 272/273/274/275 BNS 2023 एवं 47 (a) उत्पादन अधिनियम के अन्तर्गत एफआइआर दर्ज की गयी है। 
पिकअप से अवैध विदेशी शराब कुल 125 (एक सौ पचीस) कार्टुन जिसमे प्रत्येक कार्टुन में Royal challenge 180 ML लिखा हुआ 48 (अड़तालिस) अदद शराब का बोतल कुल 125x48-6000 (छः हजार पीस) शराब का बोतल जब्त किया गया। पिकअप में प्लास्टीक बोरा मे 50 कि0ग्रा0 करीब भरा हुआ आलु 10 बोरा लदा था। 
छापामारी दल में विष्णु प्रसाद राउत पु० नि० सह थाना प्रभारी गोविन्दपुर,एसआई संतोष कुमार सिंह, एएसआई मुकेश कुमार सिंह व हवलदार पुरूषोतम यादव शामिल थे।