धनबाद में एयरपोर्ट निर्माण की के मांग को ले नागरिक विमानन मंत्री से मिले ढुल्लू महतो

कोयला राजधानी धनबाद में एयरपोर्ट निर्माण के मांग को लेकर सांसद ढुल्लू महतो केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री  राममोहन नायडू किंजरापु से मुलाकात की। ढुल्लू ने मंत्री से नई दिल्ली में मिलकर स्मार पत्र सौंपा।

धनबाद में एयरपोर्ट निर्माण की के मांग को ले नागरिक विमानन मंत्री से मिले ढुल्लू महतो
नागरिक विमानन मंत्री से मिलते ढुल्लू।

धनबाद। कोयला राजधानी धनबाद में एयरपोर्ट निर्माण के मांग को लेकर सांसद ढुल्लू महतो केन्द्रीय नागरिक विमानन मंत्री  राममोहन नायडू किंजरापु से मुलाकात की। ढुल्लू ने मंत्री से नई दिल्ली में मिलकर स्मार पत्र सौंपा।

यह भी पढ़ें:आरोग्य भारती के10 दिवसीय योग शिविर प्रशिक्षण वर्ग का समापन

सांसद ने मंत्री से नबाद के लाखों लोगों के जनभावना का ख्याल करते हुए धनबाद में एयरपोर्ट निर्माण की मांग की। इस दौरान चर्चा करते हुए मंत्री  ने नजदीकी एयरपोर्ट की दुरी का जिक्र किया। जिसपर एमपी ने भारत के मानचित्र पर धनबाद और नजदीकी एयरपोर्ट को बताया। एमपी ने कहा धनबाद में IIT ISM, CIMFER, BIT, BCCL जैसे कई प्रतिष्ठित संस्थान है।

धनबाद एमपी ने मिनिस्टर को बताया कि  एयरपोर्ट होने से प्रख्यात शिक्षकों, वैज्ञानिको,डॉक्टरों का आने-जाने से धनबाद सहित आस पास के कई जिले के लोगों को इसका लाभ मिलेगा। धनबाद के प्रसिद्ध व्यवसायियों के व्यवसाय में सुगमता आएगी लोगों के रोजगार के अवसर सृजित होंगे। मंत्री ने इस पर पहल करने का भरोसा दिया।