भारत, चीन और रूस समेत नौ देशों को डोनाल्ड ट्रंप की खुली चेतावनी, कहा- लगा देंगे 100 परसेंट टैरिफ

अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डॉलर की जगह ब्रिक्स करेंसी अपनाने पर ब्रिक्स देशों को खुली चेतावनी दी है।  ट्रेप ने एलान किया कि अगर ब्रिक्स देशों (भारत, चीन, ब्राजील, रूस और दक्षिण अफ्रीका समेत नौ देशों का संगठन) की तरफ से ब्रिक्स करेंसी या स्थानीय मुद्रा में कारोबार को बढ़ावा दिया जाता है तो इन देशों के उत्पादों पर 100 फीसद का आयात शुल्क लगाया जायेगा। अमेरिका का बाजार बंद कर दिया जायेगा।

भारत, चीन और रूस समेत नौ देशों को डोनाल्ड ट्रंप की खुली चेतावनी, कहा- लगा देंगे 100 परसेंट टैरिफ
डोनाल्ड ट्रंप (फाइल फोटो)।
  • डॉलर की जगह ब्रिक्स करेंसी अपनाने डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिक्स देशों को दी चेतावनी,कहा-बंद कर देंगे अमेरिकी मार्केट
  • ट्रंप की चेतावनी के बावजूद रुपये में इंटरनेशनल बिजनस को बढ़ावा देता रहेगा भारत
  • भारत पहले ही कर चुका है साफ, ब्रिक्स करेंसी जैसी किसी भी व्यवस्था पर बात नहीं

नई दिल्ली। अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने डॉलर की जगह ब्रिक्स करेंसी अपनाने पर ब्रिक्स देशों को खुली चेतावनी दी है।  ट्रेप ने एलान किया कि अगर ब्रिक्स देशों (भारत, चीन, ब्राजील, रूस और दक्षिण अफ्रीका समेत नौ देशों का संगठन) की तरफ से “ब्रिक्स करेंसी'' या स्थानीय मुद्रा में कारोबार को बढ़ावा दिया जाता है तो इन देशों के उत्पादों पर 100 फीसद का आयात शुल्क लगाया जायेगा। अमेरिका का बाजार बंद कर दिया जायेगा।
यह भी पढ़ें:Jharkhand: IASअविनाश कुमार बने सीएम के अपर मुख्य सचिव , IPS अनुराग गुप्ता बनाये गये DGP
अमेरिकी बाजार से विदाई को रहें तैयार
ट्रंप ने सोशल साइट एक्स पर अपनी भावी नीति का एलान करते हुए कहा है कि ब्रिक्स देशों की तरफ से डॉलर से कारोबार करने को बंद करने के मुद्दे पर प्रतीक्षा करने की नीति अब खत्म होती है। हम इन देशों से प्रतिबद्धता चाहते हैं कि ये ना तो ब्रिक्स करेंसी स्थापित करेंगे, ना ही किसी दूसरी करेंसी को बढ़ावा देंगे जो डॉलर को विस्थापित करे तो उन्हें 100 परसेंट शुल्क देना होगा। उन्हें शानदार अमेरिकी मार्केट से विदाई के लिए भी तैयार रहना चाहिए। इस बात की कोई संभावना नहीं है कि ब्रिक्स इंटरनेशनल मार्केट में अमेरिकी डॉलर की जगह ले लेगा। कोई भी देश ऐसा करता है तो उसे अमेरिका को गुडबॉय कर देना चाहिए।
ब्रिक्स करेंसी पर कोई विचार नहीं
20 जनवरी, 2025 को नये अमेरिकी राष्ट्रपति का पद संभालने वाले ट्रंप की यह चेतावनी तब आयी है जब कुछ महीने पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर और हाल ही में (एक महीने पहले) रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने यह साफ किया है कि ब्रिक्स करेंसी पर अभी कोई विचार नहीं हो रहा है। विदेश मंत्री जयशंकर ने भी हाल ही में यह स्पष्ट किया था कि भारत जानबूझ कर अमेरिकी डॉलर में कारोबार नहीं करने की नीति को नहीं अपना रहा है।
अंतरराष्ट्रीय विशेषज्ञ इसे ट्रंप की तरफ से रूस और चीन पर निशाना लगाने के तौर पर देखा जा रहा है लेकिन ब्रिक्स की शुरुआत करने वाले देशों में शामिल होने के नाते भारत भी इस नीति का शिकार हो सकता है। भारत ने आधिकारिक तौर पर ट्रंप के इस बयान पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है लेकिन अधिकारी मान रहे हैं कि बतौर राष्ट्रपति इसे लागू करना ट्रंप के लिए बहुत ही टेढ़ी खीर होगी।ब्रिक्स संगठन के भीतर “ब्रिक्स करेंसी'' को लेकर कोई विचार नहीं है। हालांकि 23 अक्टूबर, 2024 को कजान (रूस) में हुई ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के बाद जारी संयुक्त घोषणा पत्र में इन देशों ने स्थानीय मुद्रा में आपसी कारोबार को बढ़ावा देने को लेकर अपनी प्रतिबद्धता जतायी है।
लोकल मुद्रा पर कारोबार पर हुई बातचीत
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवनाल ने 21 अक्टूबर 2024 को प्रेस कॉन्फ्रेंस में भी यह बात दोहराई थी कि ब्रिक्स करेंसी पर बात नहीं हो रही है लेकिन स्थानीय मुद्रा में आपसी कारोबार करने को लेकर सदस्य देशों के बीच बातचीत हो रही है।24 अक्टूबर 2024 को पीएम नरेन्द्र मोदी समेत ब्रिक्स देशों के शीर्ष नेताओं की बैठक के बाद जारी संयुक्त बयान में कहा गया है कि ब्रिक्स के बीच स्थानीय मुद्रा में कारोबार को बढ़ावा देने के लिए उचित बैंकिंग सिस्टम को मजबूत किया जायेगा जो स्वैच्छिक होगा और गैर बाध्यकारी होगा। इस बारे में ब्रिक्स पेमेंट कार्य दल में आगे और बातचीत होगी।
यह है भारत की नीति
'इस बारे में वित्त मंत्रालय के अधिकारियों का कहना है कि अंतरराष्ट्रीय कारोबार में रुपये या गैर-डॉलर मुद्राओं को बढ़ावा देना सरकार की आधिकारिक नीति है जो आगे भी जारी रहेगी। इस समय कम से कम तीन दर्जन देशों के साथ भारत इस बारे में बात कर रहा है। इसमें अफ्रीकी देशों से लेकर कई एशियाई देश शामिल है।नेपाल, मालदीव, यूएई, बांग्लादेश, श्रीलंका समेत कुछ देशों के साथ होने वाले कारोबार का कुछ हिस्सा गैर-डॉलर में हो रहा है। आर्थिक शोध एजेंसी जीटीआरआई के अजय श्रीवास्तव का कहना है कि भारत के लिए ना तो डॉलर और ना ही ब्रिक्स करेंसी का पूर्ण वर्चस्व हित में होगा। भारत को अपने वित्तीय ढांचे को मजबूत करने पर ध्यान देना चाहिए।