महाकुंभ से लौट रहे ड्राइवर को आयी झपकी, घर में घुसी कार, झारखंड के चार युवकों की मौत

महाकुंभ से लौट रही कार के ड्राइवर को झपकी आ जाने से कार उत्तर प्रदेश में एक घर में घुस गयी। इसमें ड्राइवर समेत चार लोगों की मौत हो गयी है। चारों मृतक झारखंड के ही रहने वाले हैं। तीन अन्य श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गये हैं।

महाकुंभ से लौट रहे ड्राइवर को आयी झपकी, घर में घुसी कार, झारखंड के चार युवकों की मौत
एक्सीडेंट में युवकों की गयी जान।

रांची। महाकुंभ से लौट रही कार के ड्राइवर को झपकी आ जाने से कार उत्तर प्रदेश में एक घर में घुस गयी। इसमें ड्राइवर समेत चार लोगों की मौत हो गयी है। चारों मृतक झारखंड के ही रहने वाले हैं। तीन अन्य श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गये हैं।

यह भी पढ़ें:Jharkhand : कांग्रेस कोटे के मिनिस्टर को प्रमंडल और MLA को दो-दो जिलों की जिम्मेवारी

घटना उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में मंगलवार देर रात कोतवाली देहात क्षेत्र में प्रयागराज-अयोध्या राजमार्ग पर बबुरहा मोड़ के पास हुआ। महाकुंभ से लौट रहे कार ड्राइवर को बबुरहा मोड़ के पास अचानक झपकी आ गयी। इससे कार अनकंट्रोल हो गयी। कार हाईवे किनारे एक घर में जा घुसी। कार सवार चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतकों में अभिषेक कुमार ओझा (निवासी ग्लास फैक्टरी भदानीनगर), अभिषेक कुमार (पुत्र राज कुमार सिंह, निवासी रांची), सौरभ गुप्ता (पुत्र विनोद गुप्ता, निवासी जवाहरनगर पुराना सिनेमा हॉल भुरकुंडा) और ड्राइवर सानाउल्ला (निवासी ऊपर चिकोर, भदानीनगर) शामिल हैं।

रांची के रोहित कुमार सिंह, आकाश (पुत्र रविंद्र प्रसाद, निवासी जवाहरनगर भुरकुंडा पुलिस स्टेशन एरिया) और रवि कुमार की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के बाद से भुरकुंडा कोयलांचल और भदानीनगर एरिया में कोहराम मचा हुआ है।घटना की सूचना मिलते ही सभी के परिजन प्रतापगढ़ (उत्तर प्रदेश) पहुंच गये हैं।