दुमका: इंटर स्टेट अवैध विस्फोटक कारोबार करने वाले गैंग का खुलासा, पांच के खिलाफ FIR
दुमका जिले के शिकारीपाड़ा पुलिस स्टेशन की पुलिस ने अवैध विस्फोटक कारोबार करने वाले इंटरस्टेट गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने लगभग 21 हजार जिलेटिन की छड़ें और 20 हजार डेटोनेटर बरामद किया है। इस मामले में 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गयी है।
- 20 हजार 641 जिलेटिन की छड़ें और 20 हजार 150 डेटोनेटर बरामद
दुमका। जिले के शिकारीपाड़ा पुलिस स्टेशन की पुलिस ने अवैध विस्फोटक कारोबार करने वाले इंटरस्टेट गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने लगभग 21 हजार जिलेटिन की छड़ें और 20 हजार डेटोनेटर बरामद किया है। इस मामले में 5 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज की गयी है। एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने प्रेस कांफ्रेस में यह जानकारी दी है।
यह है मामला
शिकारीपाड़ा पुलिस स्टेशन एरिया के मोहलपहाड़ी गांव के समीप रविवार की रात एक पिकअप वेन पलट गया था। यह पिकअप वैन नारियल से भरा था। गाड़ी में नारियल के नीचे भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की गयी। पुलिस जांच में इंटरस्टेट गैंग द्वारा अवैध विस्फोटकों की सप्लाई करने का मामले का खुलासा हुआ है। गाड़ी से विस्फोटक में 20 हजार 641 जिलेटिन की छड़ें और 20 हजार 150 डेटोनेटर बरामद किये गये हैं। वाहन के कागजात और विस्फोटकों की पेटी में मिले पेपर से कई जानकारी मिली है।
पुलिस के अनुसार उक्त विस्फोटक पश्चिम बंगाल के बर्दवान जिले के रानीगंज के जावेद द्वारा बीरभूम जिला के मुरारोई पुलिस स्टेशन ए्रिया राजाग्राम के बुकाई के पास भेजा जाना था। इन दोनों के अतिरिक्त पुलिस ने इस मामले में गाड़ी मालिक इंजमाम, गाड़ी को लीज पर लेने वाला अकबर कुरेशी, ड्टीराइवरपू खान के खिलाफ मामला दर्ज किया है। पांचों के खिलाफ शिकारीपाड़ा पुलिस स्टेशन में केस नंबर 156/2021 में 3/4/5 विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
दुमका एसडीपीओ नूर मुस्तफा ने बताया कि 28 नवंबर की रात गुप्त सूचना मिली थी कि विस्फोटक लदा वाहन जा रहा था। पुलिस इस पिकअप वैन का पीछा कर रही थी। इस दौरान वैन अनकंट्रोल होकर पलट गया। वैन से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद हुए हैं। पुलिस इन्विस्टीगेशन में जिन लोगों के नाम सामने आये हैं इन सभी के गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। यह इंटरस्टेट गैंग अवैध रूप से विस्फोटक को सप्लाई करता है।