Gangs of Wasseypur: नन्हे मर्डर केस में पुलिस ने प्रिंस खान के सात गुर्गे को किया अरेस्ट, पिस्तौल, गोली व बम बरामद
धनबाद पुलिस को Gangs of Wasseypur के खिलाफ कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने नया बाजार निवासी जमीन कारोबारी महताब आलम उर्फ नन्हे मर्डर केस में गैंगस्टर प्रिंस खान के सात गुर्गों को आर्म्स के साथ अरेस्ट किया है। पुलिस ने कोर्ट में पेशी के बाद राशिद हसन, डिक्की अंसारी, आजाद आलम,अरशद खान, शाहबाज आलम, सद्दाम कुरैशी और अनवर को जेल भेज दिया है। इनके पास से दो पिस्टल, छह कारतूस, आठ बम, आठ मोबाइल और एक बाइक जब्त किया गया है।
- गैंगस्टर के फार्म हॉउस से शूटर भी दबोचा गया
धनबाद। पुलिस को Gangs of Wasseypur के खिलाफ कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने नया बाजार निवासी जमीन कारोबारी महताब आलम उर्फ नन्हे मर्डर केस में गैंगस्टर प्रिंस खान के सात गुर्गों को आर्म्स के साथ अरेस्ट किया है। पुलिस ने कोर्ट में पेशी के बाद राशिद हसन, डिक्की अंसारी, आजाद आलम,अरशद खान, शाहबाज आलम, सद्दाम कुरैशी और अनवर को जेल भेज दिया है। इनके पास से दो पिस्टल, छह कारतूस, आठ बम, आठ मोबाइल और एक बाइक जब्त किया गया है। एसपी संजीव कुमार ने मंगलवार को पुलिस ऑफिस में प्रेस कांफ्रेस में दी है।
हजारीबाग: खुद को समाजसेवी बताने वाला बिजनसमैन प्रशांत प्रधान अरेस्ट,पिस्टल व कारतूस के साथ अरेस्ट
एसएसपी ने बताया कि वासेपुर में 24 नवंबर को हुई जमीन कारोबारी नन्हें मर्डर केस में पुलिस 26 नवंबर को प्रिंस की मां नासरिन खातून, ब्रजेश कुमार शर्मा व मो आदिल खान उर्फ अमन को शुक्रवार को जेल भेज चुकी है। एसएसपी ने बताया कि नन्हे मर्डर और वासेपुर में एक्टिव गैंगस्टर से जुड़े हर शख्स की गहनता से जांच की जा रही है।
उन्होंने बताया कि की तड़के ऑफिसर कॉलोनी स्थित प्रिंस खान के फार्म हाउस में रेड कर उसके सात गुर्गेों को आर्म्स व कारतूस के साथ दबोचा गया है। इसके पहले 26नवंबर को पुलिस ने प्रिंस खान के घर से छह जिंदा बम, दो दोनाली बंदूक और एक रायफल तथा चार गाड़ी जब्त किया था। मर्डर केस में शामिल क्रिमिनलों के अलावा गैंग्स से संबंध रखने वालों के संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है।
फ्लैश बैक
वासेपुर अली नगर शमशेर स्टोर के पास 24 नवंबर की शाम लगभग सवा तीन बजे नन्हे की गोलियों से भून दिया गया था। मर्डर के बाद उसी शाम को वासेपुर के प्रिंस खान ने विडियो जारी कर मर्डर की जिम्मेवारी ली थी। प्रिंस खान ने वीडिओ जारी कहा था कि लाला खान के मर्डर का बदला है। फहीम ने लाला का मर्डर कराया है। लाला के बिजनस में वह पैसा लगाया था। फहीम खान का सल्तनत को समाप्त किया जायेगा। उसके लिए काम करने वाला हश्र नन्हें जैसा होगा। नन्हें मर्डर केस में बैंक मोड़ पुलिस स्टेशन में वासेपुर कमर मखदुमी रोड नीचे मुहल्ला निवासी अनवर, डिक्की, भोमा राजा, हैदर और आजाद नगर के हीरा के अलावा फहीम खान के भांजे हैदर अली उर्फ प्रिंस खान, उसके भाई जियाउर रहमान उर्फ गोपी खान, शौकत अली उर्फ गोडविन खान और जियाउल हक उर्फ बंटी खान नेम्ड एक्युज्ड है। प्रिंस की मां नासरिन खातून व पिता नासिर खान की नन्हे मर्डर की प्लानिंग व षडयंत्र में शामिल रहने का आरोप है।